पखांजुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हांकेर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री किशोर हालदार, विशेष अतिथि उपाध्यक्ष श्री मंगल आंचला, शाला के प्राचार्य गोपाल चंद्र दास, भूतपूर्व व्याख्याता श्रीमती नमिता मृधा ने चाचा नेहरू की छायाचित्र को पुष्प अर्पित कर एवं आरती वंदना कर किया। कार्यक्रम के आरम्भ में सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों को तिलक लगाकर सभी सम्माननीय उपस्थितजनों का स्वागत किया। इसके पश्चात प्राचार्य गोपाल चंद्र दास एवं अन्य शिक्षकों ने बाल दिवस के उपलक्ष में सभा को संबोधित करते हुए प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किये। अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने बताया कि हर वर्ष 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन के उपलक्ष में बाल दिवस मनाया जाता है जो की बच्चों के लिए समर्पित है। यह दिवस उनको सम्मानित करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के बचपन की मासूमियत रचनात्मकता और खुशियों को सम्मान देने के लिए भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य की नींव है एवं इस नींव को मजबूत करना हम शिक्षकों एवं पालको का अहम दायित्व है। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों के लिए बालक- बालिका वर्ग के विभिन्न दौड़, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, बच्चों का बिस्किट दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। बालिकाओं ने रंगोली प्रतियोगिता एवं चित्रकारिता में भी अपने हुनर दिखाएं। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिससे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और उत्साह में और वृद्धि हुई। खेल प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात सभी विद्यार्थियों को स्वादिष्ट व्यंजन खिलाया गया जिससे उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी और कार्यक्रम का रौनक और बढ़ गया।
बाल दिवस के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य गोपाल चंद्र दास ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शाला के अन्य स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किये एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किये। इस उपलक्ष पर शाला के शिक्षक -शिक्षिकाएं श्रीमती शास्वती सज्जन, कृष्णेन्दु आईच, घनश्याम सोरी, अजय कुमार दुग्गा, सौरभ सोनी, बलाई मिस्त्री, गौतम ऋषि बडोले, दिवस पाल, पूनम मिस्त्री, संजीव दे, जयदेव बाला, दिनों बंधु सरकार, शिव साहू, इशू कुमार वर्मा, लिकेश साहू, शेखर साहू, शाला के अन्य स्टाफ विनोद कोडोपी, फत्ते सिंह,चिन्मय ढाली, सुरेश आँचला, श्रीमती रत्ना राय श्रीमती रामको बाई आचला आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किये।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हांकेर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस



