रायगढ़। शहर सहित अंचल में इन दिनों चैत्र नवरात्र की धूम मची हुई है। ऐसे में सुबह से ही माता के दरबार में भक्तों का जमावड़ा शुरू हो जा रहा है जो देर रात तक माता के गीत व जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। ऐसे में गुरुवार को माता के तीसरा रूप चंद्रघंटा मां की अराधना की गई। जिससे देवी मंदिरों में भक्त हाथों में नारियल लिए अपनी मनोकामना पूरी करने ध्यान में लीन रहे।
उल्लेखनीय है कि नवरात्र के नौ दिनों तक चलने वाले शक्ति की अराधना के इस पर्व में माता के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा धूमधाम से की जा रही है। जिसके चलते देवी मंदिरों में पूरे दिन माहौल देखने को मिल रहा है। ऐसे में गुरुवार को शहर सहित अंचल के देवी मंदिरों में अच्छा-खासा भीड़ रहा। साथ ही शहर के पूज्य मां गुरु अघोर शक्ति पीठ भगवानपुर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए विशेष तरह की व्यवस्था की गई है, जिससे भक्त पूजा-पाठ के बाद ज्योति दर्शन का भी लाभ ले रहे हैं। वहीं अंचल के प्रसिद्ध देवी मंदिर चंद्रहासिनी माता, नाथल दाई मंदिर, बंजारी माता मंदिर में जिले के साथ-साथ ओडिशा प्रांत से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। भक्तों का कहना है कि नवरात्र के दिनों में माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है। साथ माता के आरती में शामिल होने के लिए कई भक्त घंटों इंतजार करते नजर आए। वहीं पंडित राजकुमार चौबे ने बताया कि मां चंद्रघंटा की अराधना करने से दुखों का नाश होता है। साथ ही घंटा की आवाज से ही असूरों का नाश हो जाता है। यही कारण है कि भक्त नवरात्र के नौ दिनों तक पूरी तनमन से माता की पूजा करते हैं और इनकी मनोकामना भी पूर्ण होती है। मां का यह तीसरा स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है।
दादी समिति की श्रद्धालु सदस्यगण कार्यक्रम की संयोजिका आशा अग्रवाल, अध्यक्ष ममता – कमल अग्रवाल सचिव ममता भालोटिया के मार्गदर्शन में नवरात्रि के पहले दिन से बुढ़ी माई मंदिर में महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा हैं। जहाँ दर्शन करने आए माता के भक्तगण महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। वहीं आज तीसरे दिन भी माता की पूजा भोग के बाद सुबह 10.30 से महाभंडारा प्रारंभ हुआ जो दोपहर तक अनवरत चलता रहा। इस दौरान लगभग दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता जगतजननी का प्रसाद पाया।
आज होगी कुष्मांडा देवी की पूजा
शुक्रवार को माता कुष्मांडा देवी की पूजा की जाएगी, जिसके लिए भक्तों में काफी उत्साह देखा गया है। वहीं मंदिर समिति द्वारा मां कुष्मांडा देवी के पूजा के लिए एक दिन पहले से ही तैयारी पूरी कर लिए हैं। जिससे सुबह से भी भक्त माता के दरबार में पहुंचे तो किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
पूरे दिन गूंज रहा माता के गीत
नवरात्र के तीसरे दिन गुरुवार को शहर सहित अंचल के देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे थे, जिससे माता के जयकारे के साथ गीत भी पूरे अंचल गंूजता रहा। इस संबंध में मंदिर आने वाले भक्तों से बात की गई तो उनका कहना था कि नवरात्र के नौ दिनों तक माता के आरती में हर भक्त शामिल होने का प्रयास करते है, जिसको लेकर सुबह-शाम माता के दरबार में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इसके साथ ही शहर के प्रसिद्ध बुढ़ी माई मंदिर में देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा।
माता चंद्रघंटा की अराधना में पूरे दिन लीन रहे भक्त
सुबह-शाम महाआरती में पहुंच रहे भक्त
