रायगढ़। शहर के दरोगापारा निवासी प्रतिष्ठित व अत्यंत मृदुभाषी व्यक्ति मनीष सोलंकी व उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती किरण सोलंकी की प्रतिभावान सुपुत्री याशवी सोलंकी ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए जिंदल यूनिवर्सिटी बी कॉम में पूरे युनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे शहर व जिले को गोरवान्वित किया है। वहीं सांसद नवीन जिंदल ने इनकी प्रतिभा का सम्मान करते हुए गोल्ड मेडल से सम्मानित किए हैं। जिससे दरोगा पारा में हर्ष और उल्लास का माहौल साथ ही सभी परिजन अत्यंत ही आनंदित हैं। विदित हो कि याशवी के पिता मनीष सोलंकी बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं साथ ही वे स्वयं अच्छे खिलाड़ी, सामाजिक एवं भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी व राजनीतिक कार्यकर्ता भी हैं।वहीं होनहार याशवी सोलंकी की इस शानदार कामयाबी से पूरा शहर व जिले के लोग मुदित हैं साथ ही जीवन के पथ पर आगे बढऩे व सफलता हासिल करने के लिए तमाम सभी लोग उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी बिटिया याशवी को दे रहे हैं।