रायगढ़। ट्रैक्टर पर सवार होकर ढलाई करने जाते समय अनियंत्रित होकर दो महिलाएं गिर गई, इससे उसके पीछे लगे मिक्चर मशीन के पहिया चढऩे से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो एक महिला की मौत हो गई वहीं दूसरे का इलाज जारी है। मृतका के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह निवासी लक्ष्मीराम राठिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह उसकी पत्नी सहोद्रा राठिया गांव के अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर ढालाई के लिए ग्राम चोटीगुड़ा जा रही थी, इस दौरान उक्त ट्रैक्टर में मिक्चर मशीन लगा हुआ था। ऐसे में जब औराईमुडा चौक के पास पहुंचे ही थे की ट्रैक्टर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दौड़ाया तो इंजन पर बैठी सहोद्रा और सुशीला पीछे की तरफ नीचे गिर गई। इससे टै्रक्टर के पीठे में चल रहे मिक्चर मशीन का चक्का सहोद्रा राठिया के सीना पर चढ़ जाने से उसे गंभीर रूप से अंदरुनी चोट लगी। साथ ही सुशीला राठिया को भी गंभीर चोट आई। इससे ट्रैक्टर में बैठे अन्य श्रमिकों ने तत्काल इसकी सूचना दी, इससे चालक ने वाहन को रोककर दोनों को अन्य वाहन से तत्काल घरघोड़ा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्रारंभिक जांच में ही डाक्टरों की टीम ने सहोद्रा राठिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुशीला राठिया को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। बहरहाल मृतका के पति की रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 184, 106(1) 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर से गिरकर दो महिलाएं मिक्चर मशीन की चपेट में आई
एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर



