रायगढ़. अप दिशा से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का चाल इस कदर बिगड़ी हुई है कि किसी पांच घंटा तो किसी दिन 12 घंटा देरी से पहुंच रही है। जिसके चलते इस कडकड़ाती ठंड में यात्री परेशान हो रहे हैं। ऐसे में बुधवार को जहां पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस चार घंटा देरी से तो आजाद हिंद एक्सप्रेस 7 घंटो देरी से रायगढ़ पहुंची थी, इसके अलावा कई और ट्रेने भी देरी से पहंची थी, जिसके पीछे रि-सेड्यूल होने की बात कही गई।
उल्लेखनीय है कि हावड़ा से चलने वाली यात्री ट्रेने विगत माहभर से री-सेड्यूटल होकर चल रही है। जिसके चलते गंतब्य तक पहुंचने में घंटों लेट हो जाती है। जिसका खामियाजा इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं यात्रियों मानें तो माह में एक-दो दिन ही ही समय पर पहुंचती होगी, बाकी हर दिन लेट ही पहुंच रही है। वहीं दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेने भी लेट चल रही है, जिसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि उत्तर भारत में ठंड व कोहरा अधिक होने से ट्रेनों के चाल पर असर पड़ रहा है, ऐसे में उधर से आने वाली ट्रेने अभी दो माह तक लेट-लतीफी ही चलेगी। जिसके चलते सफर करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। वहीं देखा जाए तो बुधवार को रायगढ़ पहुंचने वाली करीब दर्जनभर ट्रेने देरी से पहुंची थी, जिससे रायपुर-बिलासपुर जाने वाले यात्री तो जैसे-तैसे करके चले गए, लेकिन जिन यात्रियों का लंबी दूरी के टे्रनों में टिकट था, उनको घंटों इंतजार करना पड़ा, क्योंकि रात में आने वाली ट्रेन सुबह में पहुंची तो वहीं सुबह में आने वाली ट्रेन दोपहर बाद पहुंची पहुंची, जिससे दूर-दराज के यात्रियों को स्टेशन में बैठकर समय काटना पड़ा। इस संबंध में जशपुर व पत्थलगांव क्षेत्र से स्टेशन पहुंचे यात्रियों का कहना था कि कुछ लोगों का टिकट शालीमार एक्सप्रेस में था, जिससे वे यात्री बुधवार शाम को ही स्टेशन पहुंच गए थे, साथ ही कुछ लोगों का आजाद हिंद में था वे रात के दो बजे स्टेशन पहुंचे थे, ऐसे में इस कडकड़़ाती ठंड में उनको पूरी रात स्टेशन में गुजारना पड़ा। ऐसे में अगर ये ट्रेने अपने निर्धारित समय पर पहुंचती तो कम से कम समय से गंतब्य तक पहुंच जाते, लेकिन इधर लेट होने से आगे भी लेट होगी, जिससे और समय खराब होगा।
ये ट्रेने पहुंची देर से
बुधवार को अप दिशा से आने वाली ट्रेनों में पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का समय सुबह 11.42 बजे है हो करीब चार घंटा देरी से दोपहर 3.47 बजे पहुंची है। वहीं हावड़ा-पुणे आजाद हिंद का समय सुबह 6.46 बजे है जो 7 घंटा देरी से दोपहर 2.45 बजे पहुंची है। वहीं हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी करीब 5 घंटा देरी से दोपहर दो बजे पहुंची है। इसके साथ ही हावड़ा-मुंबई शालीमार एक्सप्रेस का समय रात 1.48 बजे है जो सुबह 9.20 बजे रायगढ़ पहुंची है। इसी तरह डाउन दिशा से आने वाली ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस भी चार घंटा देरी दोपहर 3.54 बजे पहुंची है। इससे पूरे दिन यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में परेशान होना पड़ा।
एन समय पर बदला प्लेटफार्म
बुधवार का दोपहर में आजाद हिंद एक्सप्रेस को पहले दो नंबर पर आने का अनाउंस हुआ, जिससे यात्री पहले से ही वहां मौजूद रहे, लेकिन कुछ ही देर बाद दो नंबर व तीन नंबर पर मालगाड़ी आकर खड़ी हो गई, जिसके बाद अनाउंस हुआ कि यह गाड़ी एक नंबर प्लेटफार्म पर आएगी, जिसके बाद यात्रियों को अपने सामान के साथ एक नंबर आना पड़ा, इस दौरान महिला व बुजुर्ग यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। ऐसे में यात्रियों का कहना था कि इन दिनों स्टेशन के सभी लाइन पर हमेशा मालगाड़ी ही खड़ी रहती है, जिसके चलते यात्री गाडिय़ों का लाइन कभी भी बदल दिया जाता है, जिससे समस्या होती है।
आजाद हिंद 7 घंटा तो अहमदाबाद एक्सप्रेस पांच घंटा देरी से पहुंची रायगढ़
अप दिशा से चलने वाली ट्रेनों के चाल में नहीं हो रहा सुधार, लेटे होने के कारण में रि-सेड्यूल का दे रहे हवाला



