रायगढ़. जिले में ठंडी हवा का आगमन शुरू हो गया है, जिसके चलते दिन के समय तो गर्माहट का अहसास हो रहा है, लेकिन शाम ढलते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जा रहा है, ऐसे में रात 12 बजते तक शहर का तापमान 10 डिग्री पहुंच जा रहा है, जिसके चलते अब सुबह के समय लोग देर से घर से निकल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अब सप्ताहभर से जिले का मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है। जिसके चलते ठंडी हवा आने के कारण दिन के समय तो धूप तेज लग रहा है, लेकिन जैसे ही शाम ढल रहा है, तापमान में गिरावट शरू हो जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को दिन में जहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री था, तो वहीं शाम रात सात बजे तापमान 17 डिग्री पहुंच गया था, इससे बताया जा रहा है कि आज रात 12 बजे तक 10 डिग्री तो सुबह होते तक तापमान गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिसके विगत सप्ताहभर से लोग अब सुबह के समय उठने से कतराने लगे हैं, बताया जा रहा है कि इस साल जहां जिले में भीषण गर्मी पड़ी थी तो वहीं बारिश भी अच्छी हुई, जिसके चलते इस बार तीन -चार सालों की अपेक्षा ठंड भी काफी तेज पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार जिले के कुछ पठार क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की शीतलहर चलने की भी संभावना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग शाम होते ही घरों में रहते हुए अलावा का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। साथ ही अभी अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान इसी तरह रहेगा, इसके बाद हल्की बढ़ोत्तरी होने की बात कही जा रही है। जिसके चलते अब लोगों के सेहत पर भी असर देखने को मिल रहा है। वहीं बच्चों व बुजुर्गो व्यक्तियों को ठंड से बचने की जरूरत है। इसके साथ ही रात में सफर करने वाले लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
शाम होते ही जलने लगे अलाव
उल्लेखनीय है कि जिले में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा चौक-चौराहों सहित बस स्टैंड व अन्य क्षेत्र में शाम होते ही अलाव जलवाया जा रहा है, ताकि रात में सफर करने वाले लोग ठंड से बच सके। क्योंकि सफर करने वाले लोग दिन-रात बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद बसों के इंतजार के लिए घंटों बैठे रहते हैं, जिनके लिए यह अलावा काफी राहत पहुंचा रहा है।
अटैक का बढ़ सकता है खतरा
जिले में पड़ रही भीषण ठंड लोगो के सेहत के लिए नुकसान दायक है, क्योंकि तेज ठंड में घुमने से अटैक व लकवा की शिकायत बढ़ रही है, जिसको लेकर विशेष डाक्टरों का कहना है बीपी, शुगर के मरीजों के लिए ठंड काफी नुकसानदायक है, ऐसे में सुबह-शाम शरीर को अच्छी तरह से ढंक कर रखने की जरूतर है, और जैसे ही लगे की बीपी ऊपर नीचे हो रहा है तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जांच कराएं, ताकि समय पर उपचार हो सके।
शाम होते ही न्यूनतम तापमन में शुरू हो रहा गिरावट का दौर
देर रात पारा पहुंच रहा 10 डिग्री तक, कडकड़़ाती ठंड से लोग हो रहे हलाकान



