रायगढ़। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, छोटेमुड़पार में दिनांक 07 दिसम्बर 2025 को विद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार प्रथम एलुमनी मीट का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को पुन: एक मंच पर लाना, उनके अनुभवों को साझा करना तथा विद्यालय और समाज के बीच शैक्षणिक सांस्कृतिक सहयोग को सुदृढ बनाना था। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों में अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ श्रीमती शीखा रविन्द्र गवेल, अध्यक्ष नगर पालिका खरसिया कमल गर्ग, छाया विधायक महेश साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत हितेश गवेल, सामाजिक कार्यकर्ता बालक राम पटेल, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि रवींद्र गवेल, सरंपच चोढ़ा राधेलाल राठिया, जनपद सदस्य बिन्देश्वरी राठिया, महिपाल पंकज, आरती लक्ष्मी पटेल, पार्षद राधे राठौर, साहिल शर्मा, की गरिमामय उपस्थिति रही इन सभी अतिथियों ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की तथा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यक्रम का संचालन तथा आयोजन विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पूर्ण स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियाँ इस प्रकार रहीं- उद्घाटन सत्र
अतिथियों का पारंपरिक तिलक, पुष्पगुच्छ एवं सराहना-अंगवस्त्र से स्वागत किया गया।विद्यालय प्राचार्य अरुण कुमार सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया गया।अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय जनजातीय कला-संस्कृति को दर्शाते हुए आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें – स्वागत गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, अंग्रेजी कविता, बाँसूरी वादन, हिन्दी कविता इत्यादि की प्रस्तुति दी गई। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी अतिथियों व पूर्व छात्रों को अत्यंत प्रभावित किया। एलुमनी सदस्यों ने मंच पर आकर अपने अनुभव, उपलब्धियों और विद्यालय के साथ जुड़े संस्मरणों को साझा किया। उन्होंने विद्यालय की शिक्षण-व्यवस्था, अनुशासन तथा मूल्य-आधारित शिक्षा को अपनी सफलता का आधार बताया। पूर्व छात्रो को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय द्वारा खेल एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के कर कमलों से सम्मानित किया गया। यह सत्र विद्यार्थियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार करने वाला रहा।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अरुण कुमार सिंह एवं वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद कुमार यादव द्वारा सभी अतिथियों, पूर्व विद्यार्थियों, विद्यालय परिवार एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में एलुमनी मीट का किया गया सफल आयोजन
शिखा गवेल कमलगर्ग महेश साहू बालक राम पटेल की गरिमामय उपस्थिति में हुआ आयोजन



