रायगढ़। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के प्रयास एवं छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय वित्त मंत्री माननीय श्री ओ पी चौधरी जी की घोषणा अनुसार आज रायगढ़ के ह्रदय स्थल इतवारी बाजार ऑक्सीजन जोन में रेजांगला शहीद स्मारक का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। निर्माण स्थल पर स्मारक के संबंध में निगम आयुक्त श्री ब्रजेश सिंह छत्री से महासभा छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने पूरी कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया, स्मारक 26 जनवरी तक पूर्ण हो जाएगा। इस अवसर पर निगम आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, ठेकेदार के प्रतिनिधि तथा अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला इकाई की टीम तथा यादव समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



