रायगढ़। स्थानीय बच्चों को बेहतर भविस्य बनाने और युवा उम्मीदवारों को मज़बूत बनाने की एक खास कोशिश में, एनटीपीसी लारा ने आज प्रोजेक्ट से प्रभावित गांवों के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम कॉम्पिटिटिव गाइड देने के लिए एक खास डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम आयोजित किया।
इस इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर केशव चंद्र सिंघा रॉय के साथ (जीएम-ओ एण्ड एम) जाकिर खान (एजीएम-एचआर) और अभिलाष के.एस. (डीजीएम लॉ/एचआर) मौजूद थे। कम्युनिटी डेवलपमेंट के लिए एनटीपीसी लारा के लगातार प्रयास के तौर पर, राष्ट्रीय स्टार पर होने वाले नवोदय विद्यालय की प्रवेशिका परीक्षा की तैयारी में स्टूडेंट्स की मदद के लिए डिज़ाइन की गई स्टडी गाइड सभी उम्मीदवारों को दी गईं।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए, केशव चंद्र सिंघा रॉय ने उन्हें फोकस्ड रहने और अपने लक्ष्यों के लिए लगन से काम करने के लिए इंस्पायर किया। उन्होंने उन्हें दिए गए स्टडी मटीरियल का पूरा इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा दिया और एजुकेशनल इनिशिएटिव के लिए एनटीपीसी के पक्के सपोर्ट को फिर से कन्फर्म किया।
अपने सम्बोधन में श्री जाकिर खान ने एनटीपीसी लारा की चल रही एजुकेशनल इनिशिएटिव के बारे में डिटेल में बताया, और कोशिशों पर ज़ोर दिया। इलाके में एकेडमिक रिसोर्स और सीखने के माहौल को बेहतर बनाना। उन्होंने प्रोजेक्ट से प्रभावित गांवों में एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया, और सभी बच्चों के लिए अच्छी क्वालिटी की शिक्षा तक बराबर पहुंच सुनिश्चित करने के एनटीपीसी के वादे को दोहराया। इस प्रोग्राम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और इसने स्टूडेंट्स, टीचर्स और कम्युनिटी के सदस्यों में उत्साह पैदा किया, जिससे लोकल कम्युनिटी के साथ एनटीपीसी का रिश्ता और मजबूत हुआ।
एनटीपीसी लारा की पहल से शिक्षा की शक्ति से सपनों को उड़ान मिले



