रायगढ़। सामुदायिक रेडियो, रेडियो धूम एवं महिला बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ द्वारा आज दिनांक 04 दिसंबर 2025 को रायगढ़ की प्रतिष्ठित शाला आदर्श बालमंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला में डिजिटल हिंसा पर आधारित शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयीन बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए जिसमें लैंगिक उत्पीडऩ, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा एवं डिजिटल हिंसा को समाप्त करने एवं ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती चैताली राय, श्रीमती सरिता सिन्हा, उत्तरा सिदार रेडियो धूम से कार्यक्रम अधिशासी श्रीमती जया शुक्ला उपस्थित थे।कार्यक्रम में जिला महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती चैताली राय ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए लैंगिक उत्पीडऩ, पॉक्सो एक्ट एवं घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी दी एवं सामुदायिक रेडियो धूम 89.6 से कार्यक्रम अधिशासी श्रीमती जया शुक्ला ने डिजिटल दुनिया में बढ़ते खतरों से सावधान रहने, सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने तथा डिजिटल हिंसा को ‘नो’ कहने का संदेश दिया। एवं शाला परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। रेडियो धूम एवं स्मार्ट संस्था नई दिल्ली द्वारा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक 16 दिवसीय विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत आज का कार्यक्रम बाल मंदिर शाला में आयोजित हुआ। अंत में शाला के प्राचार्य कातोरे सर ने इस जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं भविष्य में बालिकाओं एवं महिला स्टाफ के साथ पुन: इस प्रकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। यह जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी एवं सामयिक साबित हुआ जो कार्यक्रम ‘हिंसा को नो’ कैम्पेन के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल मंदिर शालेय परिवार, रेडियो धूम से सरिता टंडन एवं नेहा सिंह का विशेष सहयोग रहा।
लैंगिक उत्पीडऩ, घरेलू हिंसा एवं डिजिटल हिंसा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



