रायगढ़। ट्रेन से उतरते समय यात्री का पैर इस कदर फिसला कि गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी सूरज साहू 32 वर्ष ने अहमदाबाद से हावड़ा जाने के लिए अहमदाबाद एक्सप्रेस में सफर कर रहा था इस दौरान सोमवार को सुबह 5.00 बजे जब अहमदाबाद एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन में पहुंची तो सूरज साहू चलती ट्रेन से पानी के लिए उतार रहा था इस दौरान उसका पैर फिसल गया। इससे पीछे के बाल गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगने वहीं पर अचेत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जिससे उसके शव को मेकाहारा के मरच्यूरी में रखवाते हुए उसके सामानों की जांच की गई तो उसकी पहचान पंश्चिम बंगाल की होने पर घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ट्रेन से गिरकर यात्री की हुई मौत



