खरसिया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के अवैध धान परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। रायगढ़ जिले में समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू होने के साथ ही बिचौलिए व व्यापारी सक्रिय हो गए हैं जिसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में सक्रिय एवं ऊर्जावान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया प्रवीण तिवारी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में आज राजस्व विभाग मंडी एवं फूड विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा ग्राम कुर्रू, तहसील खरसिया में छापामार कार्रवाई की गई एवं लाभोदास महंत, पिता नेगी दास महंत के स्वामित्व वाले गोदाम में भारी मात्रा में 3000 कट्टी, 1200 क्विंटल अवैध रूप से संग्रहित धान पाया गया। अनधिकृत रुप से भंडारण पाए जाने पर संबंधित गोदाम संचालक के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की गई।प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की विस्तृत जांच जारी रहेगी, और दोषियों पर आगे की कर्रवाई प्रस्तावित है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर चल रही सतत मॉनिटरिंग के परिणाम स्वरूप अब तक 56 प्रकरणों में 8,000 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है, जिससे शासन की लगभग 2.50 करोड़ रुपये की आर्थिक हानि को रोका जा सका है।
एसडीएम की सक्रियता से बिचौलियों में हडक़ंप
एसडीएम प्रवीण तिवारी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में अवैध रूप से धान परिवहनकर्ता और अवैध धान संग्रहीत करने वाले बिचौलियों एवं कोचियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसे लेकर अवैध धान परिवहनकर्ता और बिचौलियों में हडक़ंप मचा हुआ है। एसडीएम प्रवीण तिवारी द्वारा अवैध धान परिवहन और संग्रहीत करने पर सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य खरीद संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह कड़ी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। सूचना के आधार पर, बिना अनुमति के भण्डारित या परिवहन किए जा रहे धान को जब्त किया जाता है, और संबंधित व्यक्तियों पर मंडी अधिनियम और अन्य नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाती है। जब्त धान को या तो स्थानीय नियमों के अनुसार आगे की प्रक्रिया के लिए रखा जाता है या फिर उसकी नीलामी की जाती है।
राजस्व फूड मंडी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम कुर्रू में 12 सौ क्विंटल अवैध धान जब्त



