रायगढ़। शहर के वार्ड नंबर 48 के मालीडीपा पहाड़पारा में एक शासकीय कर्मचारी द्वारा आम रास्ता में खुद का गेट लगाकर मार्ग को बंद कर दिया है, जिसकी शिकायत के बाद निगम के कर्मचारी तो मौके पर पहुंचे, और रास्ता खोलने के निर्देश तो दिया, लेकिन अभी तक स्थिति जस तज की रहने के कारण अब लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।
उल्लेखनीय है कि चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48 स्थित मालीडीपा पहाड़पारा निवासी धनसिंह यादव, अभिषेक पांडेय, रघुनाथ यादव ने आरोप लगाया है कि उनके घर जाने के लिए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर धमेंद्र त्रिपाठी के घर के बगल से पांच फीट का रास्ता लंबे समय से छुटा था, जिसमें सभी लोग उसी रास्ते से लंबे समय से आना-जाना करते थे, लेकिन विगत तीन माह से उक्त शासकीय कर्मचारी द्वारा उक्त मार्ग में दोनों तरफ से गेट लगाकर रास्ता को पूरी तरह से ब्लाक करते हुए उक्त मार्ग को अपने कब्जे में कर लिया है। इससे उसके घर के आसपास के करीब पांच-छह घर के लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसें पीडि़तों द्वारा विगत अगस्त माह में निगम आयुक्त, तहसीलदार, चक्रधरनगर थाना सहित अन्य जगहों में ज्ञापन देकर रास्ता खोलने की मांग किया था, लेकिन अभी तक उक्त रास्ता को नहीं खोला गया है। वहीं मोहल्लेवासियों का आरोप है कि शासकीय कर्मचारी अपनी पहुंच का धौंस दिखाते हुए यह बोलता है कि अब यह रास्ता हमारे कब्जे में है और इसे आम रास्ता के लिए नहीं खोला जाएगा। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सेटिंग का लग रहा आरोप
मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया है कि विगत दिनों निगम से दो कर्मचारी उक्त स्थल को देखने के लिए पहुंचे थे, जो वहां पर पंचनामा दर्ज करते हुए उक्त शासकीय कर्मचारी को 24 घंटे में गेट हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन बाद में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर द्वारा आपसी बात कर गेट को नहीं हटाया गया, इससे मोहल्लेवासियों का कहना है कि आपसी सेटिंग के जरिए गेट नहीं खुलवाया गया, साथ ही कुछ दिनों तक जब गेट नहीं हटा तो मोहल्ले के लोगों ने निगम के कर्मचारी से बात किया तो उनका कहना था कि बगल के रास्ते से आना-जाना करों, यह गेट नहीं खुलेगा इसको लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।
पीडब्ल्यूडी के इंजी. ने आम रास्ते पर किया कब्जा, गेट लगाकर बंद किया मार्ग
दो माह से परेशान हैं पहाड़पारा के रहवासी, लगातार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
