खरसिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने देश में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन, खेलों में भारत की उपलब्धियों और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की ऊंची उड़ान आदि मुद्दों पर अपने विचार रखे। इसी तारतम्य में आज तारापुर मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश डनसेना जी के निवास स्थान पर मन की बात कार्यक्रम का 128वां एपिसोड बड़े उत्साह और एकता के साथ सुना गया। इस अवसर पर छाया विधायक महेश साहू, श्रीमती नंदनी प्रीतेश पटेल(सभापति जनपद पंचायत रायगढ़), श्रीमती अंजू मिथलेश पटेल(जनपद सदस्य), गायत्री साव (सरपंच कुरमापाली), लोचन पटेल(पूर्व मंडल अध्यक्ष तारापुर), कैलाश निषाद (महामंत्री तारापुर मंडल), डोलनारायण पटेल , सनत मालाकार, राजेंद्र डनसेना, गजेंद्र यादव , गुलशन शर्मा , रिंकू महंत , विक्की महंत, किशोर शर्मा सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा साझा किए गए राष्ट्रहित के संदेश, जनहितकारी विचार और प्रेरणादायक कथनों को गंभीरता से सुना। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि मन की बात समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला कार्यक्रम है, जो प्रत्येक नागरिक को देश के विकास से जोडता है। महेश साहू ने भी कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सामूहिक सहभागिता राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रधानमंत्री जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।



