रायगढ़। पूज्य अघोरेश्वर के शिष्य बाबा भिक्षुक राम की कुटिया में माथा टेक उनकी गुरु भक्ति को नमन करते हुए भाजपा प्रत्याशी ओपी ने शहर के गौशाला पारा से जन संपर्क शुरू किया। ओपी चौधरी ने कहा अच्छाई की जीत के लिए बुराई को परास्त करना आवश्यक है। आम जनता से अनिवार्य मतदान की अपील करते हुए ओपी ने कहा चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और सभी को उसमे शामिल होना चाहिए। समुचित प्लानिंग के अभाव की वजह से विकास का दावा कागजी साबित हो कर रह गया। बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के लिए उन्होंने कांग्रेस की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा वकीलों को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर धरने में बैठना पड़ा। किसानो को बोनस देने का दावा करने वाले विधायक प्रकाश नायक को यह भी बताना चाहिए कि अपनी जमीन बेचने वाले किसान को बी- 1 खसरा पाने के के लिए पटवारी को रिश्वत क्यों देनी पड़ी? किसानो को जितनी राशि बोनस में नही मिली इससे अधिक राशि सरकारी भ्रष्टाचार में चुकानी पड़ी।
मुख्यमंत्री ने रायगढ़ को लेकर अपना विजन नही बताया। बढ़ते प्रदूषण,स्थानीय लोगो को रोजगार,संजय कॉम्प्लेक्स का निर्माण,समेत ढेरो ऐसे मुद्दे है जिस पर उन्होंने कोई चर्चा नही की सरकार की उपलब्धियां बताने की बजाय मुझ पर चर्चा करते रहे। रायगढ़ की जनता को उन्होंने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जनता को नही बताया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ो की बदहाली किसी से नही छुपी। जगह जगह मतदान के बहिष्कार की खबरे आ रही है।शहरी क्षेत्र से जन संपर्क के बाद ओपी पुसौर मंडल के विभिन्न गांवों से होते हुए देर रात छिछोर उमरिया पहुंचे। महिलाओं, युवतियों ने अपने घर के बाहर रंगोली बनाकर उनका स्वागत किया।अखंड रामायण पाठ में शामिल होकर पूजा – अर्चना की।
ग्राम छिछोर उमरिया में श्री चौधरी का ऐतिहासिक स्वागत किया गयास इस दौरान इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े हर्ष चौनल के डायरेक्टर सुशील मित्तल, बीजेपी के नेता बृजेश गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।
युवतियों व युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन की किताबें भेंट कर रहे। कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक को लेकर युवा वर्ग खासा उत्साह है युथ वर्ग ने श्री चौधरी को साथ देने का आश्वासन दिया। आज का जनसंपर्क कार्यक्रम रायगढ़ नगर मंडल के अंतर्गत पुलिस लाइन से बापूनगर वार्ड नंबर 05 जवाहर नगर से रामभाठा राममंदिर संजय मैदान राशन दुकान के पास रामभाठा जगतपुर रोड जैतखाम से जगतपुर संतमाइकल स्कूल लक्ष्मी हाइट्स ढिमरापुर रोड, ईशा नगर,साईं हेरिटेज कॉलोनी मेन रोड से डनसेना गली,दीनदयाल कॉलोनी आशीर्वाद पुरम से हनुमान मंदिर ढिमरापुर, मुख्य मार्ग से श्रीकांत सोमावार निवास होते हुए लक्ष्मीपुर में समाप्त हुआ। इसके बाद पुसौर मंडल के अंतर्गत टिनमिनी, बाराडोली परसापाली, सिंगपुरी चंघोरी व छिछोर उमरिया में जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन, गुरुपाल भल्ला, सुभाष पांडेय, महेश शुक्ला, डिग्री लाल साहू, विवेक रंजन सिन्हा मंजूल दीक्षित, दीनू यादव, प्रवीण द्विवेदी, श्रीमती शोभा शर्मा, श्रीमती शीला तिवारी, मीनाक्षी मेहर सहित अनेक सदस्यों की मौजूदगी रही। पुसौर मंडल के जन संपर्क के दौरान बृजेश गुप्ता, सुशील मित्तल, सूरज शर्मा, यशोदा गुप्ता, खीर कुमारी डनसेना, इंदिरा गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही।
अच्छाई की जीत के लिए बुराई को परास्त करना आवश्यक- ओपी
भाजपा प्रत्याशी ने पुसौर अंचल में किया व्यापक जनसंपर्क, भाजपा की एका बन सकती है ओपी के जीत का मंत्र
