घरघोड़ा। तहसीलदार घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता कि उपस्थित में कोटरीमाल पंचायत भवन में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। घरघोड़ा तहसील कार्यलय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटरीमाल में राजस्व जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 36 हितग्राहियो के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे आय जाति निवास प्रमाण पत्र, नक्शा बटाकन, सीमांकन,पट्टा प्रदाय फसल रकबा संशोधन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिसका तहसीलदार के मार्गदर्शन में पटवारीयों के द्वारा आवेदन का मौके पर त्वरित निराकरण किया गया है। कोटरीमाल में पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर का ग्रामीणों को सीधे लाभ मिलने से हितग्राहियो में खुशी का माहौल देखने को मिला।
जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन, 36 आवेदन का किया निराकरण

By
lochan Gupta
