रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक संस्था दादी सेवा समिति के सभी सदस्यगण हर वर्ष अगहन मास की शुक्ल पक्ष की नवमीं तिथि को बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ दादी माता का भव्य मंगसीर नवमीं उत्सव का आयोजन करते हैं। सदस्यों ने इस बार भी शहर के गांधी गंज स्थित दादी माता मंदिर में भव्यता के साथ मंगसीर नवमीं उत्सव, मंगल पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया। जिसमें देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सूरत की सुरभि बिजुरिका ने अपने समधुर भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को बेहद निहाल किया और गांधी गंज परिसर दादी माता के जयकारे से गुंजायमान हो गया।
मेंहदी उत्सव की रही धूम
धार्मिक भव्य मंगसीर नवमीं उत्सव कार्यक्रम के पहले दिन माता के मंदिर में दादी माता की प्रतिमा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनीं। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने मेंहदी उत्सव का आयोजन किया। जिसमें लगभग 50 से भी अधिक श्रद्धालु महिलाएँ श्रद्धा से शामिल हुईं व माता को श्रद्धा से महाभोग लगाकर प्रसाद वितरित किए।
मंगल पाठ व मधुर भजन का आयोजन
धार्मिक कार्यक्रम के अन्तर्गत दूसरे दिन आज मंदिर में सुबह दादी माता की विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसमें समिति के सभी सदस्यगण शामिल हुए। वहीं शाम चार बजे से गांधी गंज परिसर में बनाए गए खूबसूरत पंडाल में दादी माता की पूजा अर्चना कर भव्य मंगल पाठ और मधुर भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंगलपाठ में लगभग पांच सौ श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि बिजुरिका ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज कीं। इसके पश्चात उन्होंने आओ माँ आओ, भक्तों के घर कभी आओ सहित अनेक सुमधुर भजन गीत सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को निहाल कर दीं और मधुर भजन गीतों के संग सभी श्रद्धालुगण भाव विभोर होकर मस्त झूमे।
माता का महाभंडारा
शाम चार बजे से रात आठ बजे तक मंगल पाठ और भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इसके पश्चात दादी समिति के सदस्यों ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिए रात आठ बजे से दादी माता का महाभंडारा का आयोजन किया जो देर रात तक चलता रहा। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुगण प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बनें। वहीं दो दिवसीय मंगसीर नवमीं उत्सव के आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक आशा अग्रवाल टाइटन, अध्यक्ष दर्पणा सिंघल, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनिता नरेडी सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
आओ माँ आओ, भक्तों के घर कभी आओ माँ
गांधी गंज में भव्य मंगसीर नवमीं उत्सव का आयोजन



