रायगढ़। पिकअप से अवैध धान का परिहन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 बोरी धान जब्त किया है, साथ ही बार्डर क्षेत्रों में लगातार नजर बनाए हुए हैं, ताकि बाहर से जिले में धान का आवागन न हो सके।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ओडि़शा सीमा पर नजर बनाए हुए हंै। इसी क्रम में प्रशासन और तमनार पुलिस ने उड़ीसा बॉर्डर स्थित ग्राम हमीरपुर और बिजना के आसपास चार स्थानों पर जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदवाकर उन रास्तों को बंद किया जा रहा है जहां से चोरी-छिपे धान तस्करी किया जाता है। एसे में तमनार थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार को धौराभाठा मेन रोड से आ रही एक पिकअप को रोककर जांच किया, जिसमें ओडिशा से अवैध रूप से लाए जा रहे धान की 40 बोरी बरामद हुई। जिससे पुलिस ने वाहन चालक नवीन सिदार (25 वर्ष), निवासी ग्राम बिजना के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए धान सहित पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं वाहन मालिक किरन सिदार (28 वर्ष), निवासी बिजना तथा चालक नवीन सिदार पर धारा 126 और 135(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया है।
ओडिशा बार्डर से 40 बोरी अवैध धान जब्त
प्रशासन व पुलिस की टीम बरत रही सख्ती



