रायगढ़। सोलन (हिमाचल प्रदेश) में 22 से 26 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रायगढ़ के खिलाडिय़ों ने उम्दा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में अभिषेक सोनी ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया, जबकि अंश कुमार, वंशिका ठाकुर और कृष कुमार ने शानदार मुकाबले खेलकर कांस्य पदक अपने नाम किए। रायगढ़ के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में हर्ष की लहर है। उनके कोच अमरदीप सिंह और ममता सिंग ठाकुर ने बताया कि खिलाडिय़ों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन के बल पर यह सफलता अर्जित की है। जिला किक बॉक्सिंग संघ व खेल प्रेमियों ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई दी है और आशा जताई है कि भविष्य में रायगढ़ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत का नाम रोशन करेंगे।
राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रायगढ़ के खिलाडिय़ों की शानदार सफलता
अभिषेक सोनी ने जीता रजत, अंश कुमार, वंशिका ठाकुर व कृष कुमार ने जीते कांस्य पदक
