रायगढ़। जिले में सडक़ और पुल बनाने का काम चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए कंस्ट्रक्शन का काफी सामान मौके पर रखा गया था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने लगभग 80 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्ची विहार में रहने वाले शहनवाज अंसारी (33 वर्ष) मेसर्स संजय कुमार केडिया कंस्ट्रक्शन साइट में प्रोजेक्ट मैनेजर है। उसने चक्रधर नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। शहनवाज अंसारी ने बताया कि मानकेसरी मंदिर के पास रोड और पुल का निर्माण कार्य उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए वहां काफी मात्रा में कंस्ट्रक्शन सामग्री रखी हुई थी। गुरुवार को दिनभर काम करने के बाद सभी मजदूर और प्रोजेक्ट मैनेजर रात को साइट पर ही आराम कर रहे थे। लगभग रात 2 बजे निर्माण स्थल की तरफ से सामान पटकने और उठाने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर शहनवाज और मजदूरों की नींद खुल गई। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कुछ चोर कंस्ट्रक्शन का सामान उठाकर जंगल की ओर फरार हो गए।
रात में जंगल की ओर भाग गए
अंधेरा होने की वजह से रात में कुछ पता नहीं चला और सुबह होने पर जब जांच की गई तो कुछ सामान जंगल में पड़ा मिला और साइट से तकरीबन 80 हजार के वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, लोहा, छड़, पानी पंप को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
रोड-पुल कंस्ट्रक्शन के सामानों की चोरी
80 हजार के मशीन के साथ अन्य सामान लेकर भागे चोर



