रायगढ़। एक पाक्सो एक्ट का स्थायी वारंटी धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था, जिसकी सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चुनाव नजदीक होने के कारण पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। ऐसे में मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि बापू नगर में एक युवक सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा रहा है। जिससे कोतवाली पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंच कर आरोपी प्रदीप डोंगरे पिता दलगंजन डोंगरे (27साल) निवासी पूछापारा-बापूनगर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप डोंगरे थाना कोतवाली में छेडख़ानी, पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज है। जिसके विरुद्ध अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एफटीएससी (पोक्सो एक्ट) के न्यायालय से स्थायी वारंट जारी किया गया है। साथ ही आरोपी के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

By
lochan Gupta
