जशपुरनगर। जिले के पत्थलगांव थाना पुलिस ने साप्ताहिक बाजार से चोरी हुई बाइक का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पकड़ा गया आरोपी मंटू कुमार नट (31) दीवानपुर नटपारा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, 11 नवंबर को सरईटोला चट्टीढाब का रहने वाला सिलबियुस केरकेट्टा (42) अपने बाइक (सीजी-13 बीडी-0787) से लुड़ेग साप्ताहिक बाजार गया था। बाइक सडक़ किनारे खड़ी कर खरीदारी की, लेकिन लगभग आधे घंटे बाद लौटने पर बाइक गायब मिली। आसपास तलाश के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। इसके बाद उसने 16 नवंबर को पत्थलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच सूचना मिली कि मंटू कुमार बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सहित आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। स्स्क्क शशि मोहन सिंह ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



