जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दीपावली के दिन एक किसान बोरे में 10-10 के सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने शो रूम पहुंचा। किसान परिवार ने स्कूटी लेने के लिए करीब 6 महीने में यह रकम जुटाई थी। शोरूम संचालक ने किसान परिवार को निराश नहीं किया, बल्कि शोरूम के कर्मियों ने सिक्के गिने और किसान परिवार को स्कूटी सौंपी। किसान परिवार खुशी-खुशी स्कूटी लेकर वापस लौटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, केसरा गांव के रहने वाले किसान बजरंग राम भगत बेटी चंपा भगत के लिए स्कूटी खरीदना चाहते थे। स्कूटी खरीदने जमा किए रुपयों में करीब 40 हजार रुपए के सिक्के भी शामिल थे। दीपावली के दिन, बजरंग अपने पूरे परिवार के साथ जशपुर के एक बाइक शोरूम पहुंचे। उन्होंने शोरूम के कर्मचारियों से पूछा, हम स्कूटी खरीदना चाहते ?हैं, इसके लिए सिक्के लेकर आए हैं, क्या हमें स्कूटी मिलेगी?
शोरूम के संचालक आनंद गुप्ता को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने किसान परिवार का सम्मान के साथ स्वागत किया। शोरूम के स्टाफ को सिक्कों की गिनती के लिए लगा दिया। स्टाफ ने 40 हजार रुपए से अधिक के सिक्के गिने। शेष रकम नोटों में जमा की। शोरूम संचालक ने परिवार होंडा एक्टिवा की चाबी सौंपी। इसके साथ ही उन्हें स्क्रैच एंड विन का कार्ड भी दिया गया। कार्ड स्क्रैच करने पर चंपा भगत को मिक्सर ग्राइंडर का उपहार मिला। किसान परिवार स्कूटी के साथ मिक्सर ग्राइंडर लेकर खुशी-खुशी वापस घर लौटा। किसान परिवार क सिक्के लेकर शोरूम पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शोरूम संचालक आनंद गुप्ता ने कहा कि केसरा गांव के किसान बजरंग राम भगत अपनी बेटी को स्कूटी दिलाने का सपना लिए पिछले छह महीने से 10-10 के सिक्के को कलेक्ट कर रहे थे। दीपावली के दिन स्कूटी खरीदने अपने पूरे परिवार के साथ शोरूम आए थे।
बोरे में सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा किसान
बेटी का सपना किया पूरा, 6 महीने में 10-10 के सिक्कों से रकम जुटाई थी
