रायगढ़। आवास मंत्री के शाश्वत प्रयासों से हाऊसिंग बोर्ड को अप्रत्याशित लाभ हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय आवास मेला-2025 में अभूतपूर्व सफलता दर्ज करते हुए तीन दिनों में 879 आवासों की बुकिंग हेतु 188 करोड़ रुपये अर्जित किए है। आवास मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर आवास की बुकिंग हेतु 1प्रतिशत मार्जिन राशि पर बुकिंग, स्पॉट लोन सुविधा और लकी ड्रॉ जैसी बहुतेरे ऑफर्स ने आम लोगों को ध्यान इस ओर आकर्षित किया। यही वजह है कि 879 आवास की बुकिंग हो पाई। आवास मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि नई नीतियों से हाउसिंग बोर्ड ने एक वर्ष में 700 करोड़ रुपये की बिक्री कर इतिहास रचा है। मेले में 26 नवंबर को भी स्पॉट बुकिंग जारी रहेगी और 1प्रतिशत बुकिंग ऑफर 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। रायपुर-नवा रायपुर सहित कई जिलों के आवासीय प्रोजेक्ट्स में रिकॉर्ड बुकिंग हुई है। जिससे नागरिकों के आवास सपनों को पूरा करने की दिशा में हाउसिंग बोर्ड की पहल बड़ी सफलता साबित हो रही है।



