रायगढ़। जिले में माजदा वाहन और ट्रैक्टर में कई तरह की अवैध लकडिय़ां भरकर उन्हें आरा मिल में छिपाने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वन विभाग की टीम ने वाहन को रोककर लकडिय़ों को जब्त कर लिया। यह घटना रायगढ़ वन परिक्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम रेंगालीपाली सर्किल के वन कर्मचारियों को सूचना मिली कि कोड़ातराई के पास माजदा वाहन में अवैध लकड़ी ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही वनकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और माजदा वाहन को रोक लिया। जांच करने पर वाहन में नीम, जामुन और रिया प्रजाति की लकडिय़ां मिलीं। वाहन चालक, उर्दना निवासी 40 वर्षीय राजू मिंज से जब लकड़ी के परिवहन से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी कागज दिखा नहीं सका। पूछताछ में उसने बताया कि वह सरिया की ओर से ढिमरापुर की तरफ लकड़ी ले जा रहा था। दस्तावेज नहीं मिलने पर वन विभाग ने वाहन और लकडिय़ों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
रेंगालपाली से ला रहे थे रायगढ़
दूसरे मामले में बुधवार की रात वन विभाग को अवैध लकड़ी परिवहन की सूचना मिली। कांशीराम चौक पर एक ट्रैक्टर को रोककर उसके चालक, मलदा निवासी जीवन साव से दस्तावेज मांगे गए। उसके पास कोई कागजात नहीं थे। ट्रैक्टर में लोड नीम, जामुन और कसई प्रजाति की लकडिय़ों को जब्त कर लिया गया।
आगे की कार्रवाई जारी है
इस मामले में रेंगालीपाली सर्किल प्रभारी शरद बेग ने बताया कि माजदा और ट्रैक्टर में लदी लकडिय़ों के कोई दस्तावेज चालक के पास नहीं थे। ऐसे में दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। लकडिय़ों को आरा मिलों में छिपाने की कोशिश की जा रही थी। फिलहाल जब्त लकडिय़ों का आंकलन किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लकड़ी का अवैध परिवहन करते दो वाहन पकड़ाए
बिना कागजात कर रहे थे परिवहन, शहर के आरा मिल में खपाने की थी तैयारी



