पत्थलगॉव। 29 अप्रैल 25 को प्रार्थी प्रतीक शर्मा पिता रविकांत शर्मा उम्र 31 वर्ष जशपुर रोड पत्थलगांव वार्ड क्रमांक 10 थाना पत्थलगांव जिला जशपुर ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27-28 अप्रैनल के दरम्यानी रात्रि में उसके ग्राम तिलडेगा स्थित मारुति मसाला फैक्ट्री से लगभग 60 हजार रूपये से अधिक कीमत का गरम मशाला को किसी व्यक्ति के द्वारा रोशन दान से फैक्ट्री के अंदर रात्रि में प्रवेश कर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट अपराध थाना पत्थलगांव में चोरी के लिए बी एन एस की धारा 305 (ए), 331(4), 317(2).3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान दिनांक 30.04.2025 को पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी उमेश यादव एवं मो0 सोनू को उस रात्रि को मसाला फैक्ट्री के आस पास घूमते हुए देखा गया था, जिस पर थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों संदेही आरोपी उमेश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी झीमकी थाना बागबहार, जिला जशपुर (छ .ग)हाल मुकाम बिलाईटांगर पत्थलगांव जिला जशपुर (छ0ग) व मो0 सोनू उर्फ टाइगर उम्र 40 वर्ष निवासी साहगंज थाना सुल्तानगंज जिला पटना (बिहार) हाल मुकाम बिलाईटांगर पत्थलगांव जिला जशपुर( छ. ग) हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध घटित करना स्वीकार किया।
पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक प्लेटिना मोटर सायकल तथा चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त रकम 2000 रूपये नगद तथा चोरी किया गया 4 पैकेट इलायची तथा प्रकरण में चोरी का माल खरीदने वाले सह आरोपी सुरेश प्रधान को धारा 35 (3) बीएनएसएस का नोटिस देकर आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन से अवगत कराया गया, जिसने सामान खरीदना स्वीकार करने से, सुरेश प्रधान से बिक्री रकम 7000 रुपये नगद, 100 पैकेट हल्दी पाउडर, 40 पैकेट रेड चिली पाउडर को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। प्रकरण में सह आरोपी सुरेश प्रधान ?द्वारा विवेचना में सहयोग करने हेतु शपथ पत्र पेश कर वचनबद्ध होने तथा विवेचना में सहयोग करने से चेक लिस्ट भरा गया है। मामले की विवेचना में आरोपीगण उमेश यादव एवं मो. सोनू उर्फ टाइगर के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ??मामले की विवेचना व आरोपियों की गिरफ्तारी में एस डी ओ पी पत्थलगांव श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक श्री विनीत पाण्डेय, सउनि हरिराम टंडन, प्र0आर0 सुभाष नायक, आरक्षक तुलसी रात्रे, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
खिडक़ी से घुसकर मसाला की चोरी, दो गिरफ्तार
