बिलासपुर। संविधान निर्माण समिति द्वारा 2 वर्ष 11 माह 18 दिन के अल्प समय में बेहतरीन एवं शक्तिशाली संविधान का निर्माण किया गया, जिसे 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा में पारित किया गया तथा 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। संविधान पारित होने की तिथि को भारतवर्ष में ‘‘संविधान दिवस’’ के रुप में मनाया जाता है। इसी संदर्भ में आज दिनांक 26 नवम्बर, 2025 को ‘‘संविधान दिवस‘‘ के अवसर पर प्रात: 11 बजे मंड़ल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक जमना शंकर मीना द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली एवं बंधुता बढाने वाली संविधान की उद्देशिका पढकर शपथ दिलाई गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने संविधान में वर्णित नागरिकों के मूल कर्तव्यों को पढकर सुनाया तथा सभी से आहवान किया कि वे एक भारतीय नागरिक होने के नाते संविधान में उल्लिखित कर्तव्यों का पालन करें एवं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने पर गौरवान्वित महसूस करें। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक के. श्रीनिवास सहित मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
संविधान दिवस के अवसर पर शपथ समारोह का आयोजन



