जशपुरनगर। पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है, ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस के द्वारा पुन: सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत 05 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराते हुए, तीन आरोपी गौ तस्करों को पकडऩे में भी सफलता मिली है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 21 नवंबर की शाम करीबन 5 बजे सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति सारुडीह जंगल के रास्ते गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते हुए, तेजी से पैदल हांक कर झारखंड राज्य की ओर ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल सिटी कोतवाली जशपुर की पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखा गया तो पाया कि 03 व्यक्ति जंगल के रास्ते 05 नग गौ वंशों को पैदल हांक कर, मारते पीटते हुए तेजी से ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी की गई, व मौके से 05 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से सकुशल छुड़ाया गया, साथ पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहे, तीनों गौ तस्करों को पीछा कर, उन्हें हिरासत में लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी तस्करों ने अपना नाम आफताब राय उम्र 25 वर्ष। असलम राय उम्र 40 वर्ष। लगनू राम उरांव उम्र 45 वर्ष। सभी निवासी रातु जिला रांची, (झारखंड)। का रहने वाला बताया, और बताया कि उनके द्वारा पत्थलगांव व कांसाबेल क्षेत्र से उक्त गौ वंशों को खरीदकर, जंगल के रास्ते झारखंड बॉर्डर तक, पैदल लिया जा रहा था, जहां से वे गौ वंशों को वाहन में लोड कर रांची झारखंड ले जाने वाले थे। पुलिस के द्वारा जब आरोपी गौ तस्करों से, गौ वंशों से संबंधित वैध दस्तावेजों की मांग की गई तो, उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका।
पुलिस के द्वारा आरोपी गौ तस्करों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी गौ तस्करों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की सकुशल बरामदगी तथा आरोपी गौ तस्करों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख व रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने बताया कि सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र से पुलिस ने 05 गौ वंशों को गौ तस्करों से मुक्त कराया है, व तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। गौ तस्करी के विरुद्ध जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है।
तस्करों के चंगुल से 5 नग गौ वंशों मुक्त



