रायपुर। प्रदेश के दिव्यांग तैराकों ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन किया है। हैदराबाद में हुई 25वीं राष्ट्रीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने कुल 11 पदक जीते, जिसमें 3 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य। यह प्रतियोगिता चार दिनों तक स््रढ्ढ के तरण ताल, हैदराबाद में हुई। इसमें छत्तीसगढ़ से 19 पुरुष, 5 महिला तैराक, 2 कोच, 2 मैनेजर और 5 सहयोगियों सहित कुल 33 लोगों की टीम ने हिस्सा लिया। सभी खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर तैराकी के क्षेत्र में प्रदेश का मान बढ़ाया।
टीम में महिला वर्ग की कोच दुर्गा यादव और पुरुष वर्ग के कोच गणेश राम शामिल थे। टीम मैनेजर गोपाल यादव थे। प्रतियोगिता से लौटने पर 21 नवंबर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें फूलों के गुच्छे और मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, महासचिव डी.के.श टंडन और तिलकेश ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राष्ट्रीय पैरा तैराकी में प्रदेश के तैराकों का शानदार प्रदर्शन
हैदराबाद में तैराकों को मिले 3 गोल्ड समेत 11 मेडल



