खरसिया। छत्तीसगढ़ में एसआईआर का काम घर-घर जोरों से चल रहा है, इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग ने भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन एसआईआर की गंभीरता को लेकर एक सूचना सार्वजनिक रूप से जारी की है, रायगढ़ जिले सहित खरसिया विकासखंड में भी एसआईआर का काम प्रमुखता के साथ चल रहा है, महेश साहू ने लोगों से आग्रह किया है कि सभी मतदाता बीएलओ के कार्य में सहयोग करें एवं अपना गणना पत्रक जरूर भरे, एसआईआर को लेकर भ्रम में न रहे एसआईआर से आपको आपका हक मिलेगा। इसी तारतम्य में एसआईआर के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किरोड़ीमल नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक आयोजित की गई। एक भी सही मतदाता का नाम वोटिंग लिस्ट में छुट न पावें इसके लिए अजय अग्रवाल के निवास स्थान किरोड़ीमल नगर में खरसिया के छाया विधायक महेश साहू, प्रभारी शशी राठौर जी, सहयोगी मनोज राठौर, रविन्द्र गवेल, किशोर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत श्रीमती सुनिता विश्वकर्मा, जिला कार्यसमिति श्रीमती बेबी ठाकुर, महिपाल पंकज की गरिमामयी उपस्थिति व मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा के नेतृत्व में एफआईआर प्रगति रिपोर्ट समीक्षा बैठक आहूत किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि छहों बूथ में हम पीछे चल रहे हैं जिसे पूरी के पूरी तरह से ताकत लगाते हुवे 23/11/2025 दिन रविवार को सुबह 09 बजे एक जगह एकत्रित होकर एक विशेष अभियान के तहत इस कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जावे। आज का यह समीक्षा बैठक पार्षद, पूर्व पार्षद, छाया पार्षद, प्रमुख जन, बीएलए 2 एवं कार्यकर्ताओं के बीच संपन्न हुई।



