रायगढ़। पूर्वी अंचल के ग्राम महापल्ली निवासी पंकज जायसवाल ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 108 रैंक हासिल कर रायगढ़ पूर्वांचल ही नहीं जिले को गौरवान्वित किया है। पंकज जायसवाल शुरू से ही मेघावी छात्र रहा है।
पंकज जायसवाल की प्राथमिक शिक्षा भगवान राम विद्यालय अघोर आश्रम बनोरा में 10 वीं तक की शिक्षा अर्जित करने के बाद रायगढ़ में शालिनी स्कूल में हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण किया इसके बाद गुरु घासीदास विश्व विद्यालय बिलासपुर में विज्ञान में स्नातक उत्तीर्ण किया। पंकज की पहली प्राथमिकता डी एस पी का है लेकिन इस बार आबकारी उप निरीक्षक पद पर चयन हुआ है। पंकज जायसवाल दीपक मेडिकल महापल्ली के संचालक नंदलाल डनसेना और महापल्ली के पूर्व उप सरपंच श्रीमती सरोज डनसेना के सुपुत्र है। पंकज जायसवाल के छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 108रैंक आने तथा आबकारी उप निरीक्षक पद पर चयन होने पर उनके पिता को फोन पर बधाई का तांता लगा हुआ है। इनके सफलता से समूचा रायगढ़ पूर्वी अंचल गौरवान्वित है।
पूर्वांचल का गौरव पंकज जायसवाल
सीजी पीएससी में 108 रैंक लेकर आबकारी उप निरीक्षक पद पर हुआ है चयन



