रायगढ़। गौरी शंकर मंदिर चौक स्थित अग्रोहा भवन में शुक्रवार को अग्र समाज द्वारा आयोजित महाराज श्री अग्रसेन जयंती की पत्रिका का भव्य विमोचन समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आयोजन समिति के सदस्यों ने मंच पर आसीन अतिथियों का दुपट्टे एवं फूल माला से अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात इस वर्ष की पत्रिका का विमोचन हुआ। मंच पर समाज के वरिष्ठ जनों में मुख्य रूप से नंदकिशोर अग्रवाल (एन. आर.), बजरंग अग्रवाल (सूरजपुर), राधेश्याम अग्रवाल (लेन्ध्रा), सत्यनारायण अग्रवाल (सत्तू भैया), हनुमान जिंदल, गौरीशंकर अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल (कोतबा), गोपाल दास गुप्ता, विजय अग्रवाल (कोतरा रोड), रतनलाल केडिय़ा,अनिल अग्रवाल (बाराद्वार) राजू केडिय़ा,डॉ राजू अग्रवाल एवं पूर्व विधायक विजय अग्रवाल विराजमान थे।
इस वर्ष जयंती को सुचारू रूप से चलने के लिए रायगढ़ अग्र समाज के सदस्य त्रिलोक महमिया और बजरंग अग्रवाल (जूटमिल) को आयोजन समिति का प्रभारी एवं महिलाओं में कविता विकास अग्रवाल पायल विकास अग्रवाल पुस्तक को प्रभारी बनाया गया है। सर्वप्रथम श्री अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा) ने अपने उद्बोधन में सभी को जयंती की बधाई देते हुए जयंती के समस्त कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दर्ज करने का आग्रह किया। श्री अग्रसेन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानोरिया और प्रदीप गर्ग ने जयंती संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जयंती में 60 से अधिक कार्यक्रम होंगे और दस दिवसीय अग्रसेन जयंती चलेगी महाराजा श्री अग्रसेन जी के जन्म उत्सव के दिन नगर में भव्य शोभायात्रा समाज की तरफ से निकल जाएगी एवं रात्रि को आगरा भोज का आयोजन किया जाएगा। जयंती में आयोजित मुख्य कार्यक्रमों के प्रभारी ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए समाज को कार्यक्रम से अवगत कराया। सफल मंच संचालन श्री अग्रसेन सेवा संघ के सचिव संजय अग्रवाल कार्ड ने किया। सफल मंच संचालन अग्रसेन सेवा संघ के सचिव संजय अग्रवाल (कार्ड) ने किया।
जयंती आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि 5 अक्टूबर से जयंती के कार्यक्रम प्रारंभ होंगे व 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सुबह-शाम अग्रोहा भवन में महाराजा श्री अग्रसेन की भव्य आरती आयोजित की गयी है। जिसके लिए समाज की विभिन्न संस्थाओं को कार्यभार सौपा गया है। सभी के द्वारा सुबह-शाम पारंपरिक भेषभूषा में आरती की जावेगी। नगर के बहुत से स्थानों पर की जयंती के कार्यक्रम आयोजीत होंगे।जिनमें मुख्यरूप से नटवर स्कूल मैदान,कमल नेहरू पार्क, रायगढ़ क्लब स्पोर्ट्स कंपलेक्स, रेड क्वीन मैरिज गार्डन, अग्रोहा भवन, अग्रोहा धाम, रायगढ़ स्टेडियम, निगम ऑडिटोरियम आदि शामिल है। श्री निगानिया ने कहा जयंती में आयोजित कार्यक्रम को स्वरूप से चलने के लिए सभी कार्यक्रम में अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं ताकि कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से चले। विमोचन समारोह में सैकड़ों की संख्या में अगर बंधुगण उपस्थित हुए जिसमें मुख्यरुप से पत्रिका विमोचन अग्रोहा भवन में अग्र समाज से महावीर अग्रवाल (लाल टंकी), सागर महमिया, सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), सुनील रामदास, अनिल रतेरिया, बाबूलाल अग्रवाल, पुरूषोत्तम संजीवनी, दिनेश कलानोरिया, श्याम सुंदर गर्ग, विजय केडिय़ा, रामकिशोर जिंदल, दसरथ अग्रवाल, शिव अग्रवाल (लाल टंकी), प्रमोद अग्रवाल (चरक),पूर्व सभापति सुरेश गोयल,मनोज अग्रवाल (होंडा), आनंद अग्रवाल (एडु), अरुण गुप्ता, बंटी सिंघानिया, राजेश बेरीवाल,गोपाल।अग्रवाल (वकील), आनंद बेरीवाल, कमल अग्रवाल (इस्पात), गौतम अग्रवाल, सुभाष चिराग, सचिन बंसल, नरेश अग्रवाल (जूटमिल), विक्की पुष्पक, मुकेश भगवती, आनंद नहाडिया, गोपाल बापोडिया, विमल अग्रवाल, अधीश रतेरिया, साहिल बंसल, शक्ति अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अधीश रतेरिया, तरुण संजीवनी, कमलेश रतेरिया, संजय पत्थलगांव, कौशल अग्रवाल, राजा जैन, राकेश अग्रवाल, आयुष मोदी, आशुतोष चरक,शरस्वत मित्तल, शिव बापोडिया, अंजनी अग्रवाल, अशोक लॉज,अनंत जगतरामका, प्रमोद आशाराम,शिव तायल, नीरज कुडुमकेला और महिलाओं में पायल अग्रवाल (पुष्पक), कविता विकास अग्रवाल, रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, आशा टाइटन, आशा बेरीवाल, रीना बापोडिया, वंदना रतेरिया, सरोज अग्रवाल, लता अग्रवाल,राखी नहाडिया, कविता सुशील रामदास, हर्षणी अग्रवाल, निधि अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सीमा चरक, अनु गोयल, वंदना अग्रवाल, अलीशा सांवरिया, चाहता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, ममता अग्रवाल, ममता गोयल,रिंकी अग्रवाल रीना पालीवाल, सरोज निगानिया, मोनिका अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, अंजू अग्रवाल,मंजू अग्रवाल मंजू मोहनिया, नेहा गोंदिया दीपा अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में अग्रबंधु और समाज की महिलाएं उपस्थित थी।
जयंती में आयोजित प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में इस वर्ष से अधिक प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमे में श्री अग्रसेन क्रिकेट ट्राफी, अग्र मैराथन, बैडमिंटन, स्नूकर, बॉक्स क्रिकेट, ह्यूमन लूडो, सांप सीढ़ी, जुंबा डांस, स्किपिंग, एयर राइफल, सब खेलो सब जीतो, मटका फोड़, अग्र साइक्लोन, स्विमिंग, रोल स्केटिंग, पुष्पहार प्रतियोगिता, एक ईंट एक रुपये, अग्र वंश वृक्ष सजाओ, रंग भरो, गणित का ज्ञान,सामान्य ज्ञान, ट्राय साइकिल, शतरंज, कैरम, मेरी चार लाइन, अग्र दौड़, धीमी साइकिल, धीमी स्कूटी, गोला फेक, लॉन टेनिस, मेरी दादी सुपरस्टार, रंगोली, शालिग्राम सजाओ,सेल्फी कॉर्नर, जैसा देश वैसा भेष, लेजी डांस एक्ट, उरली सजाओ,बेबी गुडलिया दौड़, हल्दात के गहने सजाओ,रिश्तो की डोर, डांस बैटल, टी-शर्ट प्रिंटिंग, नोट गिनो, लड्डू गोपाल की झांकी, फैंसी ड्रेस,कपल ऑफ़ द ईयर, क्रोशिया से नेकलेस बनाना, मेहंदी प्लेटर सजाओ,म्यूजिकल हाउजी, मेरे पापा मेरे दोस्त, राम-राम लिखो,फायरलैस कुकिंग, रेट्रो नाइट्स, मिस एंड मिसेज, पेपर पल्स आर्ट,हाई हील लेमन स्पून रेस, घूमर, अग्र आनंद मेला, बैनर स्लोगन, चूड़ी सजे हाथ आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।