रायगढ़। विगत लंबे समय से टीबी विभाग के लिए भवन की मांग चल रही थी, जिससे शासन द्वारा राशि जारी होने के बाद जिला अस्पताल परिसर में 10 बेड का वार्ड सहित जांच केंद्र भवन के लिए मंगलवार को भूमिपूजन किया गया है। जिसे सीजीएमएससी द्वारा उक्त भवन को पांच माह में तैयार करेगी।
उल्लेखनीय है कि जिले में साल दर साल बढ़ रहे क्षय रोगियों की संख्या के बाद भी इसके लिए अलग से भवन नहीं था, जिससे जांच व गंभीर मरीजों को भर्ती करने में काफी समस्या हो रही थी। जिसको देखते हुए लगातार भवन की मांग की जा रही थी। जिससे शासन से हरी झंडी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के पास स्थल चयन कर प्रपोजल भेजा गया, जिससे शासन ने इसके लिए 28 लाख रुपए जारी किया है। जिससे अस्पताल के मुख्य द्वार पर 30 बाई 25 में उक्त भवन को तैयार किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ नगर निगम के पूर्व सभापति सलीम नियारिया के उपस्थिति में मंगलवार को भूमिपूजन किया गया। वहीं उक्त भवन के निर्माण का जिम्मा सीजीएमएससी को दिया गया है। जिससे उक्त भवन को आगामी पांच माह में तैयार करने की योजना है। इस संबंध में क्षय जिला समन्वयक कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता ने बताया कि इस नए भवन के बन जाने से जांच से लेकर औषधी तक सभी सुविधाएं एक ही जगह में उपलब्ध होगा, साथ ही अभी तक गंभीर मरीजों को इधर-उधर भेजना पड़ता था, लेकिन अब यहीं पर उसका भी उपचार होगा। जिससे जिले के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
नई सुविधाओं के साथ शुरू होगा अस्पताल
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि अभी तक भवन के अभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस भवन के बन जाने से यहां 10 बेड का एक वार्ड रहेगा, जिसमें टीबी के गंभीर मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जाएगा। साथ ही टीबी रोग के जांच के लिए ट्रू-नॉट से लेकर अन्य जांच सुविधाएं शुरू होगी, जिससे यहां आने वाले मरीजों को जांच व उपचार के लिए अन्य जगह भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही डाक्टरों के लिए इसी में ओपीडी कक्ष रहेगा। ऐसे में यहां मरीजों के आने के बाद जांच से लेकर भर्ती व दवा की सुविधा एक ही जगह में उपलब्ध होगा, जिससे मरीज व परिजनों को काफी राहत मिलेगी।
पूराने वार्ड भी होंगे संचालित
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में जिला अस्पताल में 25 बेड का क्षय रोगियों का वार्ड संचालित हो रहा है, वह भी चलेगा, वहां पर नार्मल मरीजों को रखा जाएगा, साथ ही गंभीर मरीजों को नए भवन में रखकर उपचार किया जाएगा।
————–
अस्पताल परिसर में मंगलवार को टीबी विभाग के लिए नए भवन का भूमिपूजन हुआ है, जो अगामी पांच माह में यह भवन तैयार हो जाएगा, जिससे जांच से लेकर ओपीडी व गंभीर मरीजों की भर्ती की सुविधा रहेगी, जिससे जिले के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
डॉ. आर.एन. मंडावी, सिविल सर्जन, केजीएच
जिला अस्पताल में क्षय उन्मुलन सह औषधी केंद्र का हुआ भूमिपूजन
28 लाख की लागत से 10 बेड का वार्ड व जांच केंद्र का होगा निर्माण, सीजीएमएससी पांच माह में भवन करेगा तैयार
