रायगढ़। एक ग्रामीण ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम लिंजीर निवासी बोलोराम खडिय़ा पिता भागेश्वर खडिय़ा खेती-किसानी का काम करता था, लेकिन विगत कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण घर पर ही रह रहा था, ऐसे में गुरुवार रात को उसने परिजनों के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया, इस दौरान रात करीब दो-तीन बजे के आसपास उसने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया, इससे कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, इसकी जानकारी होते ही परिजनेां ने उसे तत्काल उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, इस दौरान शुक्रवार को शाम करीब 5.30 बजे उसकी मौत हो गई। शनिवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया है।
जहर सेवन कर ग्रामीण ने की खुदकुशी, जांच शुरू
