पखांजूर। जिले के पखांजूर में नशीली दवाई और गांजा युवाओं तक पहुचाने वाले नशे के सौदागर बिनु बड़ाई के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया जहा कुछ दिन पहले बिनु बड़ाई द्वरा पत्रकार से मारपीट किया गया था जिसके बाद पत्रकार को लगातार जान से मारने की धमकी दिया जा रहा था जिसको लेके शिवसेना ने एसडीएम को ज्ञापन दिया और आरोपियो के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही करते हुए तड़ीपार/जिला बदर किये जाने की मांग की ताकि आने वाले समय मे इस प्रकार के घटना ना हो सके साथ पखांजूर क्षेत्र में चल रहे नशीली दवाई और गांजा जैसे मादक पदार्थ पर अंकुश लग सके पखांजूर में नशीली दवाई से युवा वर्ग काफी प्रभावित हो रहे।जिसको लेके शिवसेना ने बिनु बड़ाई को जिला बदर की मांग अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया और जल्द से जल्द कारवाही की मांग की।
इस सम्बंद में शिवसेना पखांजुर पुणो बिस्वास, पखांजूर ने कहा-पत्रकार हमारे देश का चौथा स्तंभ है अगर पत्रकार ही सुरक्षित नही है तो आप जनता का क्या होगा,साय सरकार सुशासन की बात करती है क्या पत्रकार से मारपीट और जान से मारने की धमकी देना यही सुशासन है पत्रकार से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने निन्दनीय है यैसे व्यक्ति को जिले का बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए जिसके लिये आज गृहमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपांकर रॉय, ने कहा- हमारी सरकार में कोई भी पत्रकार को धमकी या मारपीट मामले में बख्सा नही जाएगा पहले भी बिनु बड़ाई के खिलाफ शिकायत किया गया जिसपर एफआईआर किया गया है अगर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दिया गया तो उसपर भी कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। पखांजूर एस डी एम टीकाराम देवांगन ने कहा- शिवसेना के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है,जिसमे एक व्यक्ती को जिला बदर तड़ीपार करने की मांग की गई है,तो ये जो कार्यवाही जिला कलेक्टर से होता है,तो इसमे हम जाँच कराएंगे, और आगे प्रतिवेदन भेजेंगे,और उनके विरुद्ध नियमनुसार कार्यवाही के लिए प्रस्तावित करेंगे।
नशे का सौदागर बिनु बड़ाई के खिलाफ शिवसेना ने खोला मोर्चा
जिला बदर की मांग को लेकर दिया ज्ञापन



