पखांजुर। बांदे, छोटेबेटिया, कोरेनार धान उपार्जन केंद्र प्रभारी नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रहा है,जिसे लेकर नाराज किसान सभी धान धान उपर्जन केंद्र में जाकर अपनी नाराजगी व्याप्त करते हुए कहा कि 20 दिन धान खरीदी करने वाले केंद्र प्रभारी को बाहरी व्यक्ति बताकर कार्य मे मुक्त कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोगो मे भारी नाराजगी हैं,आदिम जाति सहकारिता समिति के उप पंजीयक द्वारा 6 दिसंबर को एक आदेश जारी करता है की बाहरी व्यक्तयो को उपार्जन केंद्र प्रभारी बनाया गया और उनसे खरीदी किया जा रहा है जिसे शून्य करने की आदेश दिया,आदेश पर सहकारिता समिति के अध्यक्ष ने बिना बॉडी की बैठक तथा प्राधिकृत अधिकारी के बिना डेटा ऑपरेटरो को उपार्जन केंद्र प्रभारी बनाया गया,दो दिन ऑपरेटरो से खरीदी के बाद सभी ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए,इस अधिकारी उप पंजीयक का एक दूसरा आदेश 10 दिसंबर को जारी किया जाता हैं जिसमे कंडिका10.13 की नियम के तहत नियुक्ति करना बताया जाता है, जबकि पूर्व में नियुक्त वेकेंसी निकलकर कलेक्टर के अनुमोदन तथा मेरिडलिस्ट के अनुसार नियुक्ति किया गया,उप पंजीयक ने उसे शून्य कर बिना वेकेंसी कैसे नियुक्ति किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रहा है। बांदे लैम्प्स के शंकरनगर उपार्जन केंद्र प्रभारी को बदलने और तथा बाहरी व्यक्ति को केंद्र प्रभारी बनाये जाने से 9 गांव के प्रमुखों द्वारा बैठक कर पुराने केंद्र प्रभारी को यथावत रखने की मांग किया,ग्रामीणों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर पुराने केंद्र प्रभारी को यथावत साथ ही जल्द धान खरीदी चालू करने की मांग भी किया,और अधिकारी द्वारा बार बार केंद्र प्रभारी बदलने तथा बर्ष में हुए घोटाले में कार्यवाही नही होने से कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग भी किया।