बिलासपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर स्टेशन को 400 करोड़ रुपए की लागत से यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु पुनर्विकसित किया जा रहा है। जिससे कि यात्रियों को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके। पुनर्विकास के कार्य चरणबद्ध तरीके से जारी है। बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा यह सूचित किया जाता है कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं स्टेशन पुनर्निर्माण कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने हेतु स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार में स्थित बुकिंग काउंटर तथा द्वितीय प्रवेश द्वार को दिनांक 27 नवम्बर 2025 से अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। इस पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत बिलासपुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार में यात्रियों के बेहतर आवागमन सुविधा हेतु स्टेशन और द्वितीय प्रवेश द्वार को जोडऩे वाली फुट ओवरब्रिज में मॉडिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों से अनुरोध है कि वैकल्पिक प्रवेश द्वार एवं उपलब्ध अन्य बुकिंग काउंटरों का उपयोग करें तथा स्टेशन परिसर में लगाए गए दिशा-सूचक बोर्ड एवं रेलवे कर्मियों द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।
चरणबद्ध तरीके से हो रहा बिलासपुर स्टेशन पुनर्विकास
बिलासपुर स्टेशन का द्वितीय प्रवेश द्वार एवं वहाँ पर स्थित बुकिंग काउंटर 27 नवम्बर 2025 से अस्थायी रूप से बंद रहेगी



