रायगढ़। हसौद में 251 कुण्डी महायज्ञ हेतु यज्ञशाला के भूमिपूजन हेतु वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के साथ शामिल हुए। इस दौरान ओपी चौधरी ने कहा समाज निर्माण,के जरिए राष्ट्रीय चेतना जगाने एवं नैतिक मूल्यों-संस्कारों के संरक्षण हेतु ऐसे आयोजनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शांतिकुंज परिवार को सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए इस आयोजन को विचारों और संस्कारों की अभिवृद्धि राष्ट्र निर्माण के लिये अत्यंत आवश्यक बताया।हसौद की पुण्यभूमि में 251 कुंडी गायत्री महायज्ञ के आयोजन में शामिल का अवसर जीवन का सौभाग्यशाली क्षण है। आज देश तीव्र गति से आर्थिक प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है इसके साथ जल्द ही विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। ओपी ने कहा इस विकास यात्रा में भारत की सनातन परंपराओं की दृढ़ स्थापना और मूल्यों का संरक्षण हमें विश्व में बेहतर योगदान देने में समर्थ बनाएगा। जब मूल्य और विकास साथ साथ चलेंगे तभी समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना हो सकेगी और राष्ट्र निर्माण संभव होगा। दशकों से गायत्री परिवार समाज में चरित्र निर्माण की दिशा में अहम बड़ी भूमिका निभा रहा हैं। इस दौरान सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।



