रायगढ़। रविवार को केवड़ाबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में चौहान समाज की जिला स्तरीय अहम बैठक में जिलेभर से आये वरिष्ठजनों, समाज प्रमुखों, पदाधिकारियों एवं समन्वय समिति की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से देवप्रसाद चौहान को जिलाध्यक्ष, मनोहर को कार्यकारी अध्यक्ष एवं संतोष कुमार चौहान को महासचिव बनाया गया । नए कमेटी के चयन हेतु अपरान्ह 11 बजे से समाज प्रमुखों की मौजूदगी रही।नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान ने सामाजिक एका को प्राथमिकता देते हुए चुनाव की बजाय सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के चयन हेतु समन्वय समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा। महापौर जीवर्धन के इस प्रस्ताव की समाज के लोगों करतल ध्वनि से सहमति प्रदान की। समाज की नई कार्यकारिणी में देवप्रसाद चौहान (तमनार) को जिलाध्यक्ष, मनोहर को जिला कार्यकारी अध्यक्ष तथा संतोष कुमार चौहान को जिला महासचिव की अहम जवाबदारी दी गई। बैठक में जनपद पंचायत पुसौर अध्यक्ष श्रीमती हेमलता हरिशंकर चौहान, डीएसपी श्री कुंजराम चौहान सहित समाज से जुड़े पदाधिकारीयो की मौजूदगी रही।
जिला स्तरीय समन्वय समिति में रायगढ़ से संरक्षक महाबीर चौहान, दुखुलाल चौहान; सदस्य श्रीमती किरण चौहान, कु. समुन चौहान, गणेश द्वितीया रायगढ़ पूर्वांचल से संरक्षक तोष राम चौहान, बलवंत चौहान; सदस्य संतराम चौहान, सुभाष चौहान, श्रीमती शकुन्तला चौहान ,पुसौर से संरक्षक बंशी किशोर चौहान, चेहरालाल चौहान; सदस्य खुशीराम, त्रिनाथ चौहान, श्रीमती अनुसुईया चौहान लैलूंगा से संरक्षक रामेश्वर चौहान, मनोहर चौहान; सदस्य आनंदराम चौहान, राजू चौहान, श्रीमती बैजन्ति चौहान ,तमनार से संरक्षक सत्यनारायण चौहान, मोहन लाल चौहान; सदस्य धनुर्जय चौहान, तेजराम चौहान, श्रीमती रेखा चौहान,घरघोड़ा से संरक्षक करम सिंह चौहान, मोहन लाल चौहान; सदस्य अमरनाथ चौहान, गंगाराम चौहान, श्रीमती बरतकुमारी चौहान,धरमजयगढ से संरक्षक शम्भू चौहान, संतोष चौहान; सदस्य राजेश्री चौहान, चन्दन सिंह चौहान, श्रीमती अंजना चौहान, खरसिया से संरक्षक सुन्दर लाल चौहान, मसतराम चौहान; सदस्य शिवाधार चौहान, अशोक चौहान, श्रीमती अमरिका चौहान की मौजूदगी रही।बैठक में समाज एकता, संगठन विस्तार तथा आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वरिष्ठजनों ने नवगठित टीम को शुभकामनाएँ देते हुए समाज हित में सक्रिय और परिणाममुखी कार्य की आशा जताई।
महापौर जीवर्धन के प्रस्ताव पर चौहान समाज की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन
देवप्रसाद चौहान जिलाध्यक्ष, मनोहर कार्यकारी अध्यक्ष व संतोष कुमार चौहान बने महासचिव, चौहान समाज की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न



