रायगढ़। एनटीपीसी लारा ने अपनी चल रही कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत, ग्रामीण युवाओं में खेल भागीदारी को बढ़ावा देने और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, तीसरी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय लैक्रोस चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ लैक्रोस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था और इसमें दिवाकर कौशिक (आरईडी, डब्ल्यूआर-ढ्ढढ्ढ क्षेत्र), अनिल कुमार (कार्यकारी निदेशक और एचओपी, एनटीपीसी लारा), रविशंकर (सीजीएम-परियोजनाएं), श्री केशव चंद्र सिंह रॉय (जीएम ओ एंड एम), हेमंत पावगी (जीएम-मैकेनिकल इरेक्ट), और जाकिर खान (एजीएम-एचआर) सहित कई अन्य वरिष्ठ एनटीपीसी अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति देखी गई। सरपंच सहित स्थानीय पंचायती राज प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर युवा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ लैक्रोस एसोसिएशन के महासचिव श्री देवव्रत चौधरी और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभावान खिलाडिय़ों की पहचान के लिए चयन ट्रायल आयोजित किए गए, जो दिसंबर में जम्मू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर और सीनियर बालक एवं बालिका लैक्रोस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस वर्ष के आयोजन में 216 खिलाडिय़ों ने प्रभावशाली भागीदारी की, जिन्होंने उत्कृष्ट कौशल, उत्साह और खेल भावना का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्साही भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया और उनकी सराहना की गई। गणमान्य व्यक्तियों ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की और इस वर्ष जापान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैच में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को भी आयोजन के दौरान सम्मानित किया गया। इस पहल के माध्यम से, एनटीपीसी लारा युवा विकास, खेल प्रोत्साहन और समग्र सामुदायिक उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है,
एनटीपीसी लारा की मेजबानी में तीसरी राज्य स्तरीय लैक्रोस चैंपियनशिप का आयोजन



