रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सदस्यगण हर वर्ष क्लब के नियमानुसार और उच्च पदाधिकारियों के निर्देशानुसार नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हैं। इसी परंपरा के अनुरुप पदाधिकारियों के निर्देशानुसार व शहर के रोटरी क्लब के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में क्लब के सभी सदस्यों ने 2025 – 26 का भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन विगत 9 जुलाई को होटल ट्रिनिटी में किया व सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ली।
हर संभव सहयोग रहेगा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल एनआर ने क्लब के उपस्थित सदस्यों को अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि विगत कई वर्षों से मैं रोटरी क्लब की सामाजिक गतिविधियों का अवलोकन कर रहा हूँ जो कि वास्तव में तारीफे काबिल है और सभी सदस्यगण भी पवित्र मन से जन सेवा के कार्यों में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।वहीं क्लब के जनहित कार्यों में मेरा हर संभव सहयोग रहेगा। सभी सदस्यों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। इसी तरह डीजी अमित जायसवाल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब के जितने भी कार्यक्रम होते हैं सभी नेक कार्य जनहित से संबंधित होते हैं। जिसका लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को मिलता है। वहीं मेरा निवेदन है कि क्लब के सदस्यगण समाज के लोगों को कैंसर गंभीर बीमारी से बचाने के लिए जनजागरूकता अभियान की दिशा में प्रयास करें ताकि समाज के लोगों का हित हो।
गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आगाज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन संजय एनआर, विशिष्ट अतिथि डीजीएन रोटेरियन भानुप्रताप सिंह, रोटेरियन राकेश गर्ग, शपथ अधिकारी डीजी रोटेरियन अमित जायसवाल व शहर के रोटरी क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी की विशेष उपस्थिति में भगवान गणेश की वंदना पूजा दीप प्रज्वलन व समधुर राष्ट्र गान के साथ प्रारंभ हुआ।
नव नियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह के भव्य आयोजन के अंतर्गत डीजी रोटेरियन अमित जायसवाल ने नव नियुक्त अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल को शपथ दिलाई। वहीं पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल व कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल ने नवीन पदाधिकारियों को कॉलर व पिन पहनाकर आत्मीय स्वागत करते हुए अपना कार्यभार सौंपा व अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसी तरह क्लब में नए सदस्य विनोद जायसवाल, गोरख चंदा, रत्थू गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रामजी अग्रवाल, पवन अग्रवाल ने भी शपथ ली व उनका आत्मीय स्वागत किया गया। वहीं पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने वार्षिक गतिविधियों के सफल कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन
शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता व पूर्व सचिव सूरज जायसवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन वाचन के अंतर्गत प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को वर्ष भर की सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी और सभी सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किए। वहीं मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल एनआर, विशिष्ट अतिथि डीजीएन रोटेरियन भानुप्रताप सिंह व शपथ अधिकारी रोटेरियन अमित जायसवाल ने क्लब के सभी गतिविधियों की बेहद सराहना करते हुए सभी सदस्यों के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी।
इनका रही उपस्थिति
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के शपथ ग्रहण समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक पूर्व सभापति सुरेश गोयल, प्रो अंबिका वर्मा अग्रसेन सेवा संघ बाबू लाल अग्रवाल, अग्रवाल मित्र सभा, डॉ सतीश अग्रवाल, प्रीतपाल टूटेजा, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी संजय सोनी, बंटी अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल लॉयन क्लब रायगढ़ मिडटाउन, लॉयन क्लब रायगढ़ सिटी सचिव अरुण गोयल भोज राम पटेल एनएसएस कैंप सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने किया भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ
