रायगढ़। मंगलवार को सुबह यात्रियों से भरी सद्भावना बस को एक ट्रेलर चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया, इससे बस अनियंत्रित होकर सडक़ में ही पलट कई। इस हादसे में जहां बस एजेंट की मौत हो गई तो वहीं बस में सवार करीब 11 यात्री घायल हो गए, जिनका खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे खरसिया से खरसिया से यात्रियों को लेकर धरमजयगढ़ की ओर जाने के लिए सद्भावना बस अपने निर्धारित पर रवाना हुई थी, इस चोढ़ा चौक के पास पहुंची ही थी कि सामने से एक ट्रेलर चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और बस को जोरदार टक्कर मार दिया, इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। उक्त हादसा होते ही वहां कोहराम की स्थिति बन गई, इससे यात्रियों की चीफ-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण सहित राहगीरों की भीड़ लग गई और यात्रियों के बचाव कार्य में जुट गई, साथ ही घटना की जानकारी तत्काल खरसिया पुलिस को दी गई, इससे पुलिस बल सहित एंबुलेंश मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकला गया, इस दौरान बस एजेंट का पैर बस के नीचे दब गया था तथा एक बच्ची का पैर फेक्चर होने के साथ करीब 11 महिला-पुरुष यात्री घायल थे, जिनको उपचार के लिए खरसिया सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों की टीम ने घायलों का उपचार शुरू किया, लेकिन इस दौरान बस एजेंट की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया।

बस एजेंट की मौत
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के पठानपारा निवासी मोहम्मद अनीश पिता मोहम्मद इब्राहिम (45 वर्ष) विगत कई साल से यात्री बसों में ऐजेंट का काम करता था, ऐसे में मंगलवार को उसने खरसिया से करीब 35 यात्रियों को उक्त बस में लेकर जा रहा था। ऐसे में बस हादसे में गंभीर चोट लगने पर उसे उपचार के लिए एंबुलेंस से अपेक्श अस्पताल लेकर आ ही रहे थे, कि बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इससे जिला अस्पताल रायगढ़ में मर्ग कायम कर पीएम कराया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि मो. अनीश घर में अकेला कमाने वाला था, ऐसे में इसकी मौत से परिवार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
चल रहा उपचार
उक्त बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिसमें करीब 11 यात्रियों को चोट आई थी, लेकिन आठ को भर्ती कराया गया है, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, इससे घायलों में ग्राम तुरी निवासी प्रियंका (8 वर्ष), ग्राम धमउधारा निवासी अतवारा (28 वर्ष), भागोडीह निवासी गुडिय़ा यादव, अंजोरीपाली निवासी रामेश्वरी (40 वर्ष), चोटिया निवासी मदन भाठ (40 वर्ष), ग्राम मदनपुर निवासी ईश्वर (50 वर्ष), अंजोरीपाली निवासी प्रावशिनी उरांव (30 वर्ष), रायगढ़ निवासी प्रकाश यादव (20 वर्ष), ग्राम जैजैपुर निवासी ओमप्रकाश सिदार (26 वर्ष), ग्राम पोंडी छाल निवासी विनोद महंत (54 वर्ष), कोरबा निवासी सलीम (28 वर्ष) सहित अन्य यात्रियों का उपचार जारी है।
पुलिस मौके पर रही मौजूद
उल्लेखनीय बस व ट्रेलर में टक्कर होने की सूचना मिलते ही पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई, इस दौरान एसडीओपी प्रभात पटेल, टीआई राजेश जांगड़े, सब इंस्पेक्टर अमरनाथ शुक्ला ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए सडक़ यातायात को व्यवस्थित करने में जुट गए। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रेलर चालक को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है।
तीन दिन में दूसरी घटना
उल्लेखनिय कि तीन दिन पहले रविवार को भी रायगढ़ से यात्रियों को लेकर कापू जा रही पूर्णागिरी बस को चिराईपानी के पास एक ट्रक से टक्कर हो गया था, इस हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से उसका चालक बस में ही फंस जाने से उसका पैर गंभीर रूप से जख्मी होने से उसका उपचार जारी है। साथ ही इसमें 12 यात्री घायल हुए थे, लेकिन इनको हल्की चोट लगने से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं जानकारों की मानें तो इन दिनों भारी वाहन को चालक कम और परिचालक ज्यादा चला रहे हैं, जिसके चलते आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं।



