रायगढ़। शहर के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोवर्धनपुर इलाके में अवैध महुआ शराब का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। पुलिस की उदासीनता और प्रशासनिक सख्ती के अभाव में यह कारोबार अब खुलेआम चल रहा है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सामाजिक माहौल दोनों पर असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोवर्धनपुर में सुबह से ही शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है। गली-मोहल्लों और सडक़ किनारे खुले में महुआ शराब बेची जा रही है। महुआ शराब सस्ता होने के कारण युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है। सस्?ती शराब मिलने से गरीब और युवा इसके ओर खिंचे चले आते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, कुछ लोगों का कहना है कि महुआ शराब में गुड़ और राखड़ मिलाया जाता है जिससे यह सस्?ता हो जाता है लेकिन इससे शराब पीने वालों के शरीर पर गहरा दुष्?परिणाम देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को अवैध शराब बिक्री की जानकारी कई बार दी गई, परंतु कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। कुछ समय के लिए दिखावटी दबिश के बाद फिर से कारोबार शुरू हो जाता है। लोगों का कहना है कि पुलिस की यह ढिलाई शराब माफियाओं के हौसले और बुलंद कर रही है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि गोवर्धनपुर और आसपास के इलाकों में सघन अभियान चलाकर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, नियमित गश्त और निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दुष्चक्र से बचाया जा सके।



