रायगढ़ ग्राम पंचायत बाराडोली में विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्थानीय लोगों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उनका हाल चाल जाना।गावं के सर्वागीण विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकरी साझा करते हुए सरकार के संकल्पों को बताया। ओपी ने कहा प्रदेश के प्रत्येक गांव को समृद्ध, विकासशील और आत्मनिर्भर बनाना है।

पुसौर विकास ख्ंाड के ग्राम पंचायत परसापाली के आश्रित ग्राम चंघोरी में क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित करते हुए विधायक ओपी चौधरी ने कहा जनता जनार्दन की समस्याओं का निदान पहली प्राथमिकता है। ग्रामीण विकास हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे, सडक़, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ हों, ताकि गांव आत्मनिर्भर बनें और हर नागरिक समृद्ध जीवन जी सके।

पुसौर मंडल स्थित ग्राम सिंगपुरी में ग्रामीणों से आत्मीय संवाद करते हुए विधायक ओपी चौधरी ने उनके दिए सुझावों को सुना। डबल इंजन सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति और लगातार स्वीकृत हो रहे विकास कार्यों से गांवों में उन्नति की गति तेजी से बढ़ रही है। यही हैं हमारे विकास का वास्तविक लक्ष्य।



