रायपुर। भाटागांव इलाके में नई अंग्रेजी शराब दुकान खोले जाने का भाजपा पार्षद संग स्थानीय लोगों ने विरोध किया। स्थानीय लोगों ने कहा, दुकान नगर माता बिन्नी बाई स्कूल के पास खोली जा रही थी, जबकि व?हां पहले से एक देशी शराब भ_ी चल रही है। लोगों का कहना है कि स्कूल और रिहायशी क्षेत्र के पास दो-दो शराब दुकानों से माहौल खराब होगा और बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। इसी कारण वे दुकान खोलने का विरोध कर रहे हैं। भाजपा पार्षद रवि सोनकर ने भी भाटागांव में नई शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पहले से शराब दुकान के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। पार्षद ने पहले ही आबकारी अधिकारी और कलेक्टर को दुकान न खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा था, लेकिन इसके बावजूद आज अंग्रेजी शराब दुकान खोलने की तैयारी की गई।
मौके पर पहुंची पुलिस से भाजपा पार्षद की बहस भी हुई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा, आपको मेरे खिलाफ कार्रवाई करनी है वो करिए। लेकिन मैं शराब दुकान खुलने नहीं दूंगा। यहां से शराब भ_ी हटाने को लेकर मैं पहले भी ज्ञापन दे चुका हूं। इससे यहां परेशानी होती है। उन्होंने ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में शराब दुकान खोलने की अनुमति तुरंत रद्द की जाए।
राजधानी में नई शराब दुकान का विरोध



