रायगढ़। जिले में एक ड्राइवर ने अपने ट्रक को बिना किसी संकेत या सिग्नल के बीच सडक़ पर खड़ा कर रखा था। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक ट्रक से जा टकराया। घटना में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम नवापारा निवासी सुखसागर निषाद रविवार को किसी का टीवी डिस्क बनाने के काम से अपनी बाइक पर सवार होकर निकला था। रात करीब पौने 9 बजे वह वापस नवापारा लौट रहा था। इसी दौरान रायगढ़-घरघोड़ा मेन रोड पर बीएसएनएल ऑफिस के सामने एक ट्रक चालक ने बिना किसी चेतावनी या सिग्नल के ट्रक खड़ा कर रखा था। अंधेरे में सुखसागर की बाइक ट्रक से जा टकराई, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत उसके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुखसागर गंभीर हालत में पड़ा हुआ है और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घरघोड़ा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सोमवार को उसकी हालत बिगडऩे पर डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर किया। लेकिन रायपुर ले जाने से पहले ही, जब उसे घरघोड़ा वापस लाया जा रहा था, रास्ते में उसकी हालत और खराब हो गई। घरघोड़ा अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने सुखसागर को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के चाचा जुगलाल निषाद की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



