तमनार। गारे पेलमा माइंस 4/1 में भू प्रभावित श्रमिक संघ का धरना प्रदर्शन का चौथा दिवस जिंदल प्रबंधन के आश्वासन के बाद समापन किया गया। प्रबन्धन व श्रमिको के बिच चर्चा कर सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन से सभी श्रमिक भाईयों मे खुशी का माहौल है, समापन की घोषणा महामंत्री घनश्याम पटेल के द्वारा की गई।इसमे क्षेत्र के ईंटक संगठन के साथ देने का आभार प्रकट किया।
भू प्रभवित श्रमिकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई जिसमें जे. पी. एल की ओर से प्रतिनिधि डी.के. भार्गव, रीतेश गौतम, निलेश मिश्रा एवं भू प्रभावित श्रमिकों की ओर से दुलोचन पटेल, घनश्याम पटेल, गंगाराम साहू,विजय राठिया,नंद कुमार बेहरा शामिल हुए। दिनांक 14.09.2023 को प्रबंधन एवं श्रमिक प्रतिनिधियों के मध्य विस्तृत चर्चा हुई जो 1 कोड परिवर्तन के विषय में आपके द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2011 – 2013 में जब खदान जे एस पी एल के पास थी तब हर वर्ष 18 श्रमिकों का कोड परिवर्तन किया जा रहा था । इस सबंध में प्रबंधन पूर्व के रिकार्ड मंगवाकर अग्रिम कार्यवाही करेगा। 2 में वेतन विसंगतियों के विषय में उल्लेख किया गया है इस संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई है। प्रबंधन इस बिंदु को भी वरीष्ठता के आधार पर रिकार्ड के अनुसार क्रमबद्ध तरीके से सुलझाने को तैयार है।
3. पूर्व में कार्यरत भू प्रभावित श्रमिकों जिनकी नियुक्ति नहीं हुई है उनका भूमि संबंधी रिकार्ड चेक कर समुचित कार्यवाही की जाएगी।
4. चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया कि 2022-23 के इंक्रीमेंट को पुन: विचार किया जाएगा एवं वरीष्ठता तथा परफॉर्मेंस के आधार पर समुचित कार्यवाही की जाएगी। प्रमुख 4 मांग पर चर्चा की गई जिसके निराकरण हेतु 15 दिनों की आवश्यकता होगी एवं क्रमबद्ध तरीके से इनका निराकरण किया जाएगा।