रायगढ़। छठ पर्व पर सोशल मीडिया में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर रविवार को रायगढ़ में भारी जनाक्रोश देखने को मिला। फेसबुक पर आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी वायरल होते ही धार्मिक भावनाएं गहराई से आहत हुईं और शहर के विभिन्न समाजों तथा संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। सोमवार की दोपहर भोजपुरी समाज, ब्राह्मण समाज, छठ पूजा समितियाँ, सांस्कृतिक संगठन और विभिन्न वार्डों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आरोपी वेब पोर्टल संचालक टिल्लू शर्मा पूर्व में भी विवादित टिप्पणियाँ करता रहा है और यह कोई पहली बार नहीं है कि उसने समाज की धार्मिक भावनाओं पर प्रहार किया हो।
एसपी कार्यालय परिसर में ‘टिल्लू शर्मा मुर्दाबाद’, ‘छठ माता की जय’, ‘जय श्री राम’ जैसे नारे गूंजते रहे। आक्रोशित भीड़ ने कहा कि टिल्लू शर्मा सामाजिक और धार्मिक मर्यादा का लगातार अपमान करता है और यदि समय रहते कानून उसे रोक नहीं पाया तो समाज स्वयं ऐसे तत्वों को सुधार देगा। प्रदर्शन के दौरान समाज प्रतिनिधियों ने साफ चेतावनी दी ‘टिल्लू, तुम समय रहते सुधर जाओ, वरना समाज तुम्हें सुधार देगा’। इस दौरान लोगों ने कहा कि आस्था का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। जनदबाव के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 299 के तहत एफआईआर दर्ज की है। कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी फ रार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी परिस्थिति में सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट की डिजिटल जांच कराई जाएगी और आवश्यकता पडऩे पर प्रकरण में अन्य धाराएँ भी जोड़ी जाएंगी।
छठ आस्था का कथित अपमान, एफआईआर दर्ज



