रायगढ़। भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष अंकुर गोरख के पिता शंभू नाथ गोरख के निधन पर विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने शोक जताते हुए कहा मृतात्मा के चरणों में स्थान मिले। ओपी चौधरी ने दुख में इस घड़ी में वे परिवार जनों के साथ है। ईश्वर परिवार जनों को इस घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।



