रायगढ़। धरमजयगढ़ पुलिस पर एक युवक को जबरन आर्म्स एक्ट का आरोपी बनाने व उससे बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है। जिससे युवक के सीने में अंदरूनी चोट आई है और खानी-पीने व सांस लेने में तकलीफ हो रही है। वर्तमान में युवक जेल में बंद है। पीडि़त परिजनों ने मामले की शिकायत एसपी से की है, जिस पर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे श्रीनाथ यादव ने बताया कि वह धरमजयगढ़ के संतोष नगर अंबेटिकरा, प्रेमनगर पुराना गांव का रहने वाला है। 22 सितंबर को धरमजयगढ़ थाने से चार पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे और उसके भाई त्रिनाथ उर्फ सोनू यादव को थाना प्रभारी बुलाएं है कह कर जबरदस्ती वाहन में बैठाकर थाना ले गए। श्रीनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके बाद थाना प्रभारी सोनू को कम्प्यूटर कक्ष में लेकर गए और लात-घूसों और पट्टे से बेरहमी से मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गया। श्रीनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसी रात धरमजयगढ़ पूर्व थाना प्रभारी कमला पुसाम रात 11 बजे थाना पहुंची और उन्होंने भी पट्टे से सोनू के साथ मारपीट की। इसके बाद सोनू पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुरानी रंजिश का लिया बदला
श्रीनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब सालभर पूर्व उनके परिवार की एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी, उक्त मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी कमला पुसाम ने आरोपी पक्ष से सांठगांठ कर मामले को रफादफा कर दिया था। इस मामले में श्रीनाथ ने एसपी, पुलिस मुख्यालय और कलेक्टर जनदर्शन में इसकी शिकायत कर दी थी। जिससे मैडम उनके परिवार पर रंजिश रखी थी। श्रीनाथ ने बताया कि उसके भाई से इसी रंजिश का बदला लिया गया है और उसे झूठे आर्म्स एक्ट में फंसाया गया है।
न्यायाधीश ने दिए स्वास्थ्य जांच के आदेश
श्रीनाथ ने बताया कि जेल में बंद सोनू की हालत गंभीर होने पर वो अपने परिवार के साथ रायगढ़ एडीजे कोर्ट पहुंचा और न्यायाधीश को दस्तावेज के साथ पूरी बात बताई। तब न्यायाधीश ने तत्काल जिला विधिक प्राधिकरण रायगढ़ को पत्र लिखकर जेल में बंद सोनू के सम्पूर्ण चिकित्सकिय जांच कराने के निर्देश दिए। इसके बाद सोनू का जिला अस्पताल में जांच और उपचार हुआ। एक्सरे में डॉक्टरों ने उसके सीने में खून का थक्का जमने व अंदरूनी चोट की बात कही है। ऐसे में श्रीनाथ ने इसकी शिकायत एसपी से की है। श्रीनाथ की मानें तो एसपी ने एक्सरे रिपोर्ट देखकर खुद कहा कि चोट तो नजर आ रहा है, इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। एसपी के आश्वासन पर पीडि़त परिजन संतुष्ट हैं और उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद भी है।
थाना प्रभारी सहित इन पर कार्रवाई की मांग
एसपी को दिए ज्ञापन में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम धु्रव, डेविड टोप्पो, विजय राठिया, मनोज कुमार, विनय त्रिपाठी व पूर्व थाना प्रभारी धरमजयगढ़ कमला पुसाम ठाकुर के खिलाफ मारपीट की जांच कर उन्हें निलंबित करने की मांग की गई है।

			
			

                                
                             
		
		
		
		
		